नदी में बहने से गुर्जर की मौत
देहरादून। बुधवार को उत्तराखंड में हुई तेज़ बारिश कई जगह कहर बनकर टूटी। जहाँ एक ओर देहरादून की सड़कें नदी और नालों में तब्दील हो गयी तो वहीं बारिश का पानी कई घरों में घुस गया। पहाड़ों में कहीं भूस्खलन तो कहीं बादल फटने की खबरें दिनभर आती रही। इसी बीच देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक वन गुर्जर उफनती नदी के तेज बहाव में बह गया। उसके शव को पटेलनगर थाना क्षेत्र के परवल से बरामद किया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार को लगभग 12 बजकर 15 मिनट पर उपजिलाधिकारी विकासनगर के जरिये प्रेमनगर थाना पुलिस को टेलीफोन सूचना प्राप्त हुई की आसन नदी में एक वन गुर्जर बह गया है। इस सूचना पर उपजिलाधिकारी विकासनगर और चौकी झाझरा से पुलिस फ़ोर्स रवाना हुआ और झाझरा आडवाणी पुल के पास मौजूद एन.डी.आर.एफ. को भी साथ लिया गया।
लगभग 2 किलोमीटर आगे परवल गांव के पास वन गुर्जर को रेस्क्यू कर किनारे लाया गया। मौके पर एन.डी.आर.एफ. की टीम के द्वारा उक्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया किन्तु उक्त व्यक्ति को बचा नही पाए। मृतक की पहचान कालू पुत्र रोशनदीन निवासी सभावाला थाना सहसपुर देहरादून के रूप में हुई। मृतक का शव चौकी नयागांव थाना पटेलनगर द्वारा पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है।