नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं रजनी रावत
देहरादून। कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व राज्यमंत्री मैडम रजनी रावत आगामी नगर निकाय चुनाव में उतरकर एकबार फिर अपना दम दिखाने जा रही हैं। वह देहरादून नगर निगम की मेयर सीट पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी हैं। यह बात उन्होंने ‘विनर टाइम्स’ से बातचीत के दौरान कही। गौरतलब है कि किन्नर समाज से ताल्लुक रखने वाली मैडम रजनी रावत पूर्व में वर्ष 2008 में भी मेयर पद के लिए देहरादून से निर्दलीय चुनाव लड़ चुकी हैं।
उस दौर की यदि बात करें तो रजनी रावत के समर्थन में उस वक्त पूरा जनसैलाब उमड़ पड़ा था। रजनी रावत की जीत लगभग तय मानी जा रही थी। दून की आधी से अधिक जनता उन्हें अपने अगले मेयर के रूप में देखने लगी थी लेकिन चुनावी परिणाम आने पर वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से महज कुछ वोटों से हार गई।
इस पर रजनी रावत समेत उनके समर्थकों ने इसका जमकर विरोध किया था। वहीं रजनी रावत ने दोबारा चुनाव कराये जाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ षड़यंत्र रचकर हराये जाने के आरोप भी लगाये थे। इसके बाद रजनी रावत ने कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा और उन्हें पार्टी ने राज्यमंत्री के पद से नवाज़ा। रजनी रावत क्षेत्र में अपने द्वारा किये गये समाजसेवा के कार्यों के लिए जानी जाती हैं।
रजनी रावत ने ‘विनर टाइम्स’ से वार्ता के दौरान कहा कि पूरा जनसमर्थन उनके साथ है, जिसके बलबूते वे एकबार फिर से चुनाव मैदान में उतरने जा रही हैं। उन्होंने उम्मीद जतायी कि पार्टी उन्हें मेयर सीट पर चुनाव लड़ने की अनुमति प्रदान करते हुए टिकट अवश्य देगी। उन्होंने अपनी दावेदारी पेश करते हुए कहा कि मुझे पार्टी हाईकमान पर पूरा भरोसा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि यदि वे चुनाव जीतकर देहरादून नगर निगम की मेयर बनती हैं। तो युवाओं को रोजगार दिलवाना उनकी सबसे पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से ही समाजसेवा करती आयीं हैं और आगे भी करती रहेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वे नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में पूरी तरह से जुट गई हैं और इस बार उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी।
देखें पूरी बातचीत का वीडियोः-
[wonderplugin_gallery id=”44″]