नैनीताल में स्कूल के बच्चों की बस पलटी, 10 घायल
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से एक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नैनीताल घूमने आए राजस्थान के स्कूल के बच्चों की बस रामनगर में पलट गई। हादसे में नौ बच्चों सहित 10 लोग घायल हुए हैं।
ताज़ा जानकारी के अनुसार रामनगर में बैलपड़ाव गेबुआ के पास बस पलटी। मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसा दोपहर करीब डेढ़ बजे के आसपास हुआ।
आनन-फानन में बच्चों को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। टीचर सहित 10 बच्चे घायल हो गए हैं।
बता दें कि राजस्थान मथरा सिटी से माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के 79 छात्रों का टूर नैनीताल के बाद हरिद्वार जा रहा था। छात्र दो बसों से जा रहे थे, जब बस बैलपड़ाव में पुरानी चौकी के पास पहुंची।
इसी दौरान अचानक बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। टीचर पवन मिश्रा ने बताया कि चालक बस तेज गति से चला रहा था, इसी वजह से हादसा हुआ है।