नालापानी चौकी के नवनिर्मित भवन का हुआ उद्घघाटन
देहरादून। बुधवार को जनपद देहरादून के थाना डालनवाला की नालापानी चौकी के नवनिर्मित भवन का उद्घघाटन देहरादून की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल के द्वारा पुलिस अधिकारियों, पुलिसकर्मियों व स्थानीया जनता की उपस्थिति में किया गया। चौकी के उद्घघाटन के कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नालापानी चौकी के नवनिर्मित भवन के बनने के बाद नालापानी चौकी के पुलिस कर्मियों को जो पूर्व में जो परेशानियां आती रही है व जो दिक्कते आई हैं उससे निजात मिलेगी जिससे वे अच्छे से अपनी ड्यूटी कर सकेंगे।
इस अवसर पर आम जनता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी अपनी बातें बताई गयी। उन्होंने बताया की सन् 1980 में नालापानी चौकी (जिसे डी.एल. चौकी के नाम से भी जाना जाता है) का उद्धघाटन हुआ था तब से अब तक क्राईम मे कमी आई है, साथ ही नालापानी की जनता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को यातायात प्लान व यातायात मे हुए सुधारों के लिए बधाई भी दी गई।
वहाँ उपस्थित सभी लोंगो को नशे के बारे में भी जागरुक किया गया, साथ ही नशे से सम्बन्धी देहरादून पुलिस द्वारा बनाई गई फिल्म भी दिखाई गई। इसके अलावा यातायात दुर्घटनों पर देहरादून पुलिस द्वारा बनायी गई फिल्म भी दिखाई गई जिससे जनता को जागरुक किया गया व जनता द्वारा एसएसपी को बताया गया की जो पुरानी नालापानी चौकी है उसमे बीट, पीकेट बाक्स बनाया जाये जिससे पुलिस उपस्थिति बनी रहे।
जिस पर एसएसपी द्वारा प्रभारी निरीक्षक डालनवाला को निर्देंशित किया गया कि पुरानी चौकी पर दो पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक क्राईम, पुलिस अधीक्षक नगर. क्षेत्राधिकारी यातायात. क्षेत्राधिकारी डालनवाला व क्षेत्र के अन्य गणमान्य व्यक्तिगण व पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित रहे।