Breaking NewsNational
नानावटी आयोग ने नरेंद्र मोदी की तत्कालीन सरकार को दी क्लीन चिट

नई दिल्ली। नानावटी-मेहता कमिशन ने साल 2002 के गुजरात दंगे मामले में उस समय की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार को क्लीन चिट दी है। इस कमिशन की अंतिम रिपोर्ट गुजरात विधानसभा में बुधवार को पेश की गई। इस रिपोर्ट में गोधरा में ट्रेन जलाने की घटना के बाद हुए दंगों को सुनियोजित नहीं बताया गया है।
आयोग की रिपोर्ट का पहला हिस्सा 25 सितंबर, 2009 को विधानसभा में पेश किया गया था। यह आयोग गोधरा ट्रेन अग्निकांड और बाद में फैले सांप्रदायिक दंगों के कारणों की जांच के बनाया गया था। आयोग ने 18 नवंबर, 2014 को तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपी थी।