नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को ललकारा
अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर के पास भाटगांव में ‘गुजरात गौरव महासम्मेलन’ में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित हुए कहा कि ‘जिन लोगों के बीच में मैंने जिंदगी के बहुत महत्वपूर्ण समय को बिताया हो, कभी किसी की बाइक, स्कूटर तो कभी पैदल तो कभी बस में, न जाने कितनी स्मृतियां ताजा हो जाती हैं, अब उन सभी चेहरों का एक बार दोबारा दर्शन करने का मौका मिला तो जीवन धन्य हो गया. मैं भाजपा के हर सिपाही के सामर्थ्य को समझता हूं. आज भाजपा का विजय ध्वज हिंदुस्तान में चारों तरफ लहरा रहा है’.
पीएम ने आगे कहा कि देश में एक तरफ वंशवाज में पली बढ़ी राजनीतिक पार्टियां हैं, तो दूसरी तरह आदर्शों को लेकर संकल्पबद्ध पार्टियां हैं. लोकतंत्र में चुनाव एक यज्ञ होता है. इस चुनाव के यज्ञ में हर कोई जुटता है, लेकिन सतयुग से हम सुनते आए हैं, जब-जब यज्ञ होता है तो रूकावट करने वाले कमी नहीं रखते. जिनको इस यज्ञ का फल नहीं मिलने वाला है, उनके लिए अड़चनें पैदा करना, इसके बिना उनके पास कोई रास्ता नहीं बचता है. इस देश ने वंशवाद, धनबल पर चलने वाली पार्टियां और बहुत सी सरकारें देखीं. मैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और गुजरात की संतान अमित शाह को आज बधाई देना चाहता हूं. देश के हर कोने में भाजपा का विजय ध्वज फहराने में वो कामयाब हुए हैं. यूपी के नतीजों ने देश को चौंका दिया था.
प्रधानमंत्री ने नाम लिए बिना कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी ने लंबे समय तक देश का नेतृत्व किया, अनेक मुख्यमंत्री देश को दिए, वो पार्टी इतनी नीचे गिर सकती है, उनकी भाषा इतनी गिर सकती हैं, मैंने कभी सोचा नहीं था. मैं सोच रहा था कि इस पार्टी का हाल ऐसे कैसे हो गया. उसका मूल कारण यही है कि उन्होंने सकारात्मक सोचना छोड़ दिया है. जब-जब गुजरात का चुनाव आता है, उनको बुखार ज्यादा आता है. इस परिवार और पार्टी के लिए गुजरात आंख में हमेशा चुभता रहा है. इस पार्टी ने सरदार पटेल के साथ क्या किया, इतिहास उसका गवाह है. जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, इस पार्टी ने क्या-क्या षड़यंत्र नहीं रचा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज से 40-50 साल पहले नर्मदा योजना का काम पूरा हुआ होता तो आज गुजरात कहां से कहां होता. सभी को पता है कि नर्मदा के लिए हमें कितना संघर्ष करना पड़ा है. अगर हमारे देश के किसान को पानी मिल जाए तो वह मिट्टी से सोना पैदा कर सकता है. विकास की बातों के आधार पर कांग्रेस ने कभी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं की है. कांग्रेस पार्टी में वो दम नहीं है. कांग्रेस ने हमेशा सांप्रदायिक मुद्दों पर चुनाव लड़ा. कांग्रेस के 90 बांधों के अधूरे काम को हमने पूरा किया.
पीएम ने कहा, आज भाजपा से कांग्रेस का कांपना बहुत स्वाभाविक है. इन्होंने कभी हमें कौमवादी, गांधी जी का हत्यारा कहा, शहरी पार्टी, दलित विरोधी, आदिवासियों का विरोधी कहा, लेकिन उनकी सारी बातों का जनता ने जवाब दे दिया. जब कुछ नहीं चला तो विकास को ही गाली देना शुरू कर दिया. कांग्रेस पार्टी के जेहन में विकास के प्रति ही नफरत है. कौन विकास नहीं चाहता, लेकिन उनको भ्रष्टाचार ही की आदत रही. उनके नेता, सरकार और परिवार भ्रष्टाचार में डूबे रहे. कांग्रेस पार्टी जमानती पार्टी है. क्या ऐसे लोग गुजरात का भला कर सकते हैं? अगर कांग्रेस की स्थिति अच्छी थी तो क्या कारण था तो उनकी पार्टी के 25 प्रतिशत विधायक उन्हें अलविदा कह गई? जरा कांग्रेस अपने गिरेबां में झांककर देखे कि उसका क्या हाल हो गया है. भाजपा आपको चुनौती देती है कि आओ विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ो.
इससे पूर्व, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि गुजरात ने बीजेपी को हमेशा आशीर्वाद दिया. नर्मदा योजना को पूरा करवाने का श्रेय पीएम मोदी को जाता है.
इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने ऐलान किया कि राज्य के किसानों के कर्ज का ब्याज माफ होगा.
गांधी नगर से पहले पीएम मोदी करीब तीन बजे अहमदाबाद पहुंचे. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘दशकों तक भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए मैं गुजरात के लोगों के सामने नतमस्तक हूं. हम पूरी शक्ति और पुरुषार्थ से हमेशा हर गुजराती के सपने को पूरा करेंगे’. विधानसभा चुनाव में उतरने जा रहे गुजरात की बार बार यात्रा कर रहे पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि दो गुजरात गौरव यात्राओं से जनशक्ति का जोश सामने आया और विकास एवं सुशासन की राजनीति में गुजरात का दृढ़ विकास झलका.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जीतू वघानी ने जानकारी देते हुए कहा था कि ’15 दिवसीय गुजरात गौरव यात्रा की शुरूआत एक अक्तूबर को हुई थी और इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया. यात्रा के दौरान 4471 किलोमीटर की दूरी तय की गई और यह गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से 149 सीटों से होकर गुजरी’. उन्होंने कहा, ‘गुजरात गौरव महासम्मेलन में करीब सात लाख भाजपा कार्यकर्ताओं मौजूद रहेंगे’.
पिछले सप्ताह पीएम मोदी ने राजकोट, वडनगर, गांधीनगर जैसे इलाकों में अनेक परियोजनाओं का शिलान्यास किया था और कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ किया था. उन्होंने 8 अक्तूबर को अपने गृहनगर वडनगर से लगे इलाके में रोडशो भी किया था. गुजरात में इस साल आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं.