गर्मी के मौसम में गांव में पानी के प्राक्रतिक स्रोतों की सफाई में जुटे नरेंद्र प्रसाद आगरी
अल्मोड़ा। ग्रमियो के दिन आ गये हैं, ऐसे में अब पानी की समस्या भी बढ़ने लगी है। वही दूसरी तरफ कोरोना महामारी की वजह से लोग अपने अपने गांव घरो में वापस आ रहे हैं। आज हम आपको बताते है अल्मोडा जिले के मनिआगर गांव की कहानी। इस गांव में लगभग 7500 लोग निवास करते हैं और इनमे से आधी संख्या शहरो में रोज़गार में लगी हुयी हैं, लेकिन आजकल कोरोना महामारी की वजह से ये लोग भी वापस गांव में आये हैं।
इस गांव में पानी की समस्या हमेशा से ही बनी रहती है जिसकी वजह से गांव वालो को गर्मियो में पानी की समस्या से जूझना पडता है। इस समस्या से निजात दिलाने के लिये नरेंद्र प्रसाद आगरी जी जो जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी अल्मोडा है व क्षेत्र पंचायत सदस्य धौलादेवी भी है। इन्होने गांव के युवाओ को साथ में लेकर गांव के पुराने प्राकृतिक स्रोतों की सफाई का अभियान चलाया और गांव के पानी के प्राक्रतिक स्रोतों की सफाई और ब्लिचिग पाउडर का छिडकाव कर इनको नया जीवन दान दे दिया।
आज मैचून और मनिआगर गांव के बीच में पडने वाले इन प्राकृतिक स्रोतों के पानी से आज दोनो गांव के लोगों अपनी प्यास बुझा रहे हैं। अगर हर युवा नरेंद्र प्रसाद आगरी जी की तरह ही गांव को अपना घर समझे और गॉव के जलाशयो को बचाने के लिये आगे आये तो पानी की समस्या से निजात मिल सकती है। वही नरेन्द्र प्रसाद आगरी जी का कहना है कि गांव के युवा लडको की वजह से ही ये सब कुछ हुआ है।