Breaking NewsUttarakhand

नशे की खेप संग दबोचा

देहरादून। पुलिस के तमाम अभियानों के बावजूद दून में मादक पदार्थों की तस्करी थम नहीं रही। एक युवक नशे के कैप्सूलों के जखीरे के साथ पकड़ा गया। उसके पास करीब आठ हजार कैप्सूल और चरस मिली। उसने यह कैप्सूल सप्लाई के लिए विभिन्न मेडिकल स्टोरों से खरीदे थे।

एजुकेशन हब कहे जाने वाले दून में युवा नशे की लत में जकड़ते जा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिस नशा तस्करों पर कार्रवाई नहीं कर रही। एसएसपी और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर दून पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, बावजूद इसके जिले में मादक पदार्थों की तस्करी जारी है। रोजाना हो रही नशा तस्करों और नशेड़ियों की गिरफ्तारी इसका उदाहरण है।

इसी क्रम में धारा चौकी पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। रविवार रात पुलिस गांधी पार्क के आसपास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान गांधी पार्क में एक युवक दिखाई पड़ा, जो पुलिस कर्मियों को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास नशे के कैप्सूलों का जखीरा मिला।

आरोपी युवक के पास 7921 नशीले कैप्सूल और 119 ग्राम चरस मिली। धारा चौकी इंचार्ज विकास रावत ने बताया कि आरोपी युवक विभिन्न दुकानों से कैप्सूल खरीदकर छात्रों व अन्य लोगों को मंहगे दाम पर बेचता था। वह चरस की भी सप्लाई क रता था। बताया कि नशे की लत के कारण उसके परिजन भी उससे काफी परेशान है।

युवक खुद भी नशे का लती है। इस कारण उसके परिजन भी खासे परेशान रहते हैं। उसे नशा मुक्ति केंद्र में भी भर्ती कराया जा चुका है, जहां से वह भाग गया था। नशे की लत पूरी करने को वह मादक पदार्थों की तस्करी भी करने लगा। युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।

हाल ही में एडीजी राम सिंह मीणा और डीआइजी गढ़वाल पुष्पक ज्योति ने मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ बैठक की थी। जिसमें केमिस्टों को बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयां न बेचने का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके एक युवक के पास इतनी बड़ी संख्या में नशीले कैप्सूलों का मिलना तमाम सवाल खड़े करता है। युवक का कहना है कि उसने यह कैप्सूल अलग-अलग मेडिकल स्टोरों से खरीदे, जो बताता है कि दून में दवा बिक्री में किस तरह नियम-कायदों और अधिकारियों के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button