Breaking NewsUttarakhand

नशे की प्रवृत्ति से बचें छात्र : स्वीटी अग्रवाल

देहरादून। नशा मुक्ति अभियान के तहत शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून, स्वीटी अग्रवाल के सम्मान में डॉल्फिन इंस्टिट्यूट ऑफ बायो मेडिकल एंड नेचुरल साइंस देहरादून के छात्र छात्राओं द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की गई।

 

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें जनपद पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान से ” Say no to drugs” के सम्बन्ध में बताया गया। उनके द्वारा बताया गया कि किस प्रकार कोई युवक गलत संगत में पड़कर नशे की शुरुआत करता है व धीरे-धीरे उसका आदी हो जाता है। नशे की लत के कारण अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए वह अपराध के क्षेत्र में आकर अपने पूरे भविष्य को बर्बाद कर देता है।

 

उनके द्वारा युवाओं को नशे की प्रवृति से दूर रहने व अपने भविष्य पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में छात्र छात्राओं के साथ वार्तालाप किया गया। उनके द्वारा वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के विषय में सभी छात्र-छात्राओं को बताया गया।

 

साथ ही वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने के सम्बन्ध में अन्य लोगों को भी प्रेरित करने हेतु कहा गया। उनके द्वारा यातायात के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही सीपीयू को और आधुनिक बनाए जाने की बात भी कही गयी। बातचीत के दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं द्वारा नगर क्षेत्र में कुछ स्थानों पर यातायात व सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सुझाव दिया गया। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित अधिकारीयो से वार्ता कर उक्त सुझाव पर अमल करने की बात कही गई।

 

इसके अतिरिक्त संस्थान में अध्यनरत नॉर्थ ईस्ट के छात्र छात्राओं से वार्तालाप करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके देहरादून में अध्ययन के दौरान अनुभव के संबंध में जानकारी ली गई। साथ ही किसी प्रकार की समस्या होने पर सीधे उनसे संपर्क करने के लिए अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया। कार्यक्रम के समापन पर डॉलफिन इंस्टिट्यूट के निदेशक द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सम्मान चिन्ह भेंट किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button