नशे की तस्करी करते हुए दबोचा

देहरादून। थाना सहसपुर पुलिस ने सभावाला में सहारनपुर के एक युवक को चरस व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी रात के अंधेरे में श्रमिकों व छात्रों को मादक पदार्थ बेचने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस बॉर्डर की चेकपोस्टों के साथ ही हर चौराहे पर चे¨कग अभियान चला रही है। रविवार देर रात सभावाला पुलिस प्राइमरी स्कूल के पास सभावाला से सहसपुर जाने वाले रास्ते पर चे¨कग कर रही थी। इस दौरान उन्हें पैदल जाते एक युवक पर शक हुआ। पास बुलाने पर युवक भागने लगा, जिसे सिपाहियों ने कड़ी मशक्कत के बाद धर दबोचा।
तलाशी में आरोपी के पास से 200 ग्राम चरस व चार ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपनी पहचान अशरफ उर्फ इंतजार पुत्र रुस्तम निवासी मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में बताई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह छात्रों, श्रमिकों व वाहन चालकों को फुटकर में मादक पदार्थ बेचता है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने उन लोगों के नाम भी बताए, जो उसे नशे का सामान बेचते हैं। सभावाला पुलिस चौकी इंचार्ज राजविक्रम पंवार के अनुसार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। आरोपी के बारे में मिर्जापुर थाने से जानकारी जुटाई जा रही है।