नशे की तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार
देहरादून। प्रेमनगर थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान दो युवकों को नशीले पदार्थ की तस्करी करते हुए रंगे हाथों धरदबोचा। प्राप्त समाचार के अनुसार प्रेमनगर थाना पुलिस की टीम क्षेत्र के मोहनपुर में वाहनों की तलाशी ले रही थी तभी उसे दो संदिग्ध युवक नज़र आये, जिन्हें रुकने का इशारा करने पर वे विपरीत दिशा में भागने का प्रयास करने लगे। किन्तु पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें मौके पर ही धरदबोचा।
पुलिस ने आरोपी युवकों की पहचान रोहित बिजल्वाण पुत्र बृजमोहन निवासी ग्राम कोटियाल गावँ थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी, हालिया निवासी धर्मपुर थाना नेहरु कॉलोनी देहरादून, उम्र 25 वर्ष तथा विकेश कुमार पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम सुनाली थाना पुरोला जिला उत्तरकाशी, हाल निवास झाझरा थाना प्रेमनगर देहरादून, उम्र 21 वर्ष के रूप में की।
तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध 15 ग्राम स्मैक (मॉर्फिन) बरामद की। पुलिस ने जब उनसे गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे दोनों लगभग 6 महीने से नशे की लत का शिकार हैं तथा अपनी इसी लत को पूरा करने के लिए सहारनपुर से सस्ते दाम पर स्मैक लाकर देहरादून में पढ़ने वाले स्टूडेंट को मोटे दाम में बेचते हैं।
आरोपियों द्वारा पूछताछ पर देहरादून एवं उसके आसपास के कई नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है जिस पर पुलिस द्वारा जल्द कार्यवाही की जाएगी। आरोपियों से बरामद की गई 15 ग्राम स्मैक (मॉर्फिन) कीमत करीब ₹ 50 हजार रुपये बातायी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।