राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी ने अपने जन्मदिन पर दून पुलिस को भेंट किये तापमान इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर व सैनिटाइजर
देहरादून। राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी अमित रावत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दून पुलिस को तापमान इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर व सैनिटाइजर भेट किये। उन्होंने अपने सहयोगियों संग इसकी शुरुआत थाना कोतवाली देहरादून के एसएस नेगी से की एवँ उसके बाद थाना पटेल नगर, थाना क्लेमेनटाउन, थाना वसंत विहार, थाना राजपुर, थाना घड़ी कैंट, थाना प्रेम नगर, व बाजार चौकी, आईएसबीटी चौकी, करनपुर चौकी, बिंदाल चौकी, खुदबुड़ा चौकी, धारा चौकी, हाथीबड़कला चौकी व थाना पटेलनगर एसएसआई नीरज कुमार को तापमान इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर व सैनिटाइजर भेट किये।
इस अवसर पर समाजसेवी फारूक राव ने कहा कि लोगो को अपने जन्मदिन के अवसर पर फिजूल खर्चो में रुपये बर्बाद न कर पुण्य का कार्य करने चाहिए, जैसा कि राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी अमित रावत ने अपने जन्मदिन के अवसर पर किया है। उन्होंने कहा कि दिन रात एक कर अपनी जान खतरे में डालकर पुलिस हमारी रक्षा में लगी हुई है। हमारे द्वारा एक पहल की गई है और कोशिश करेंगे कि आगे भी इसी तरह के प्रयास जारी रहें।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव विनीत प्रसाद भट्ट, महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव फारूक राव, डीएवी कॉलेज के पूर्व महासचिव आकाश गौड़, उपाध्यक्ष जावेद मालिक एवँ हिमांशु रावत आदि उपस्थित रहे।