Breaking NewsNational

नवजात को झाड़ियों में फेंककर फरार हुई निर्दयी माँ, युवक ने पहुंचाया अस्पताल

सूरत। देशभर में नवजात बच्चों को बेसहारा छोड़ने की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसा ही एक वाकया सूरत के कतारगाम इलाके में हुआ, जहां सिंगणपोर वणझारा वास से गुजरने वाली तापी नदी तट पर मौजूद झाड़ियों में अजय वणझाराने को नवजात मिला। अजय ने नवजात को टीशर्ट ओढ़ाया और अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है।

बच्चे की रोने की आवाज आई तो चौंका- अजय
कतारगाम के सिंगणपोर वणझारावास के पास से बहने वाली तापी नदी के किनारे जेसीबी मशीन ऑपरेटर और मैनेजमेंट का काम करते अजय वणझारा और उसके साथी बैठने के लिए गए थे। तब तापी तटकी झाड़ियों से नवजात के रोने की आवाज आई और सब लोग चौंक गए। इसके बाद अजय ने पुलिस को सूचना दी और नवजात की टीशर्ट ओढ़ाया। नवजात की नाल भी नहीं कटी थी।

Advertisements
Ad 13

20200107_085534

पुलिस ने नवजात के मां-बाप की तलाश शुरू की
कड़ाके की ठंड में नवजात को कोई मरने के लिए छोड़ गया था। अजय की सूचना पर पुलिस पहुंची। कुछ देर बाद 108 एम्बुलेंस भी पहुंच गई। नवजात को इलाज के लिए ले जाया गया। पुलिस ने नवजात के मां-बाप की खोज शुरू की और अजय वणझारा की हिम्मत की प्रशंसा की। सिविल हॉस्पिटल में नवजात को एनआईसीयू में भर्ती करवाया गया है। नवजात स्वस्थ है। उसका वजन 1.7 किलोग्राम है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button