नवरात्रि में कतई न करें ये काम

नवरात्रि या मां दुर्गा के नौ रूपों की अराधना का महापर्व शुरू हो रहा है और इस दौरान व्रत रखने वालों के लिए कुछ नियम होते हैं, जिनकी कभी भी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। अगर आप भी ये व्रत रखने जा रहे हैं तो भूलकर भी न करें ऐसे काम जिससे आपकी आराधना में विघ्न आये। आइये जानते हैं इसके बारे में:-
– अगर आपने अपने घर पर कलश स्थापित किया है तो पूरे नौ दिनों तक अखण्ड जोत जलाते हुए उस स्थान को खाली ना छोड़ें।
– नौ दिन तक घर पर तामसी भोजन का सेवन बिल्कुल ना करें, इन दिनों आप सात्विक भोजन बनाएं। लहसुन-प्याज के सेवन से दूर रहें।
– व्रत के समय में मांस-मदिरा एवं तम्बाकू का सेवन पूर्ण रूप से वर्जित है।
– व्रत करने वाले व्यक्ति तो इस दौरान अनाज का सेवन ना करें, बल्कि फलाहार लें।
– व्रत के दौरान ब्रहमचार्य व्रत का पालन करें। पूरी साफ-सफाई के साथ नियमों का पालन करें।
– पुराणों के अनुसार, मां देवी की पूजा भक्ति के समय दिन में सोना वर्जित है।
– नवरात्रि में व्रत करने वाले लोग अपनी दाढ़ी-मूंछ या बाल ना कटवाएं।
इन बातों का भी रखें ध्यान:
– मां देवी की पूजा करने के लिए ब्रम्हमुहूर्त में स्नान कर पूजन करना चाहिए, क्योंकि सूर्योदय के पहले पूजा करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं।
– नौ दिनों तक हर देवी की पूजा करके उनके अनुरूप भोग लगाएं एवं उनकी पूजा करें।
– हर देवी की पूजा करने के लिए उनके अनुरूप उन्हें फूल अर्पित करें। ऐसा करने से देवी मां प्रसन्न होती हैं।
– चंदन, तुलसी या रुद्राक्ष की माला का उपयोग कर नौ दिनों तक जाप करें।
– फलाहार में समारी चावल, सिंघाड़े का आटा, कुट्टू का आटा, साबूदाना के साथ मूंगफली, सेंधा नमक, आलू, फल, मेवे के इस्तेमाल कर सकते हैं।