Breaking NewsEntertainment

नवाजुद्दीन सिद्दीकी नहीं करना चाहते थे ‘सेक्रेड गेम्स’, खुद किया खुलासा

मुंबई। छोटा पर्दा हो या फिर बड़ा, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जहां जाते हैं, वहां छा जाते हैं। आजकल ओटीटी भी एक नया प्लेटफॉर्म बन गया है, वहां भी नवाजुद्दीन ने ‘सेक्रेड गेम्स’ से शुरुआत की थी और वहां भी अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा। उन्होंने एक टीवी चैनल से इस बारे में एक्सक्लूसिव बातचीत की।

JCP AD

नवाजुद्दीन ने अपने सफर के बारे में बात करते हुए बताया कि ‘जब मैंने सेक्रेड गेम्स से शुरुआत की थी, उस वक्त मुझे भी नहीं पता था कि ओटीटी क्या है। ये पता था कि कोई टीवी सीरीज टाइप होगा, जो मुझे करना नहीं था, क्योंकि मुझे इसके बारे में ज्यादा मालूम नहीं था। विक्रम मोटवानी 1-2 महीने तक कोशिश करते रहे, लेकिन मैं ये बोलकर टालता रहा कि टीवी सीरियल नहीं करना है। इसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि ये टीवी सीरियल नहीं है, बल्कि ये 190 देशों में एक साथ रिलीज होगा। इसके बाद मैंने इस पर सोचना शुरू किया और कंफर्मेशन के लिए अनुराग से बातचीत की। उन्होंने मुझे बताया कि ये सच है और इसे फिल्म की तरह ही शूट किया जाएगा और जब मुझे गणेश गाइटोंडे का रोल दिया और कहा कि ये रोल फैजल खान से भी ऊपर तक लेकर जाएंगे।’

नवाजुद्दीन को हुआ ओटीटी की ताकत का अहसास 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आगे कहा, ‘पूरी फिल्म की तरह शूटिंग हुई। जब इसे रिलीज किया गया तो काफी प्रशंसा मिली। तब मुझे पहली बार ओटीटी की ताकत पता चली। इसके बाद मैंने कोई ओटीटी का काम नहीं किया। सिर्फ एक ही सीरीज की है- सेक्रेड गेम्स।’

‘अब ओटीटी पर क्वालिटी नहीं है’

Advertisements
Ad 13

आज ओटीटी के बारे में नवाजुद्दीन का क्या कहना है? इस सवाल के जवाब में अभिनेता ने कहा, ‘हमारी इंडस्ट्री की समस्या यही है कि अगर कोई चीज अच्छी वजह के कारण आती है तो फिर उसे धंधा बना लिया जाता है। आर्ट में बिजनेस जरूरी है, लेकिन अगर उसे पूरी तरह से धंधा बना दिया जाए तो कोई मतलब नहीं होता। आज इतने बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस हैं, वो ओटीटी से इसलिए पैसा खींच रहे हैं, क्योंकि उनको  क्वालिटी से मतलब नहीं है। इसलिए अगर आप टीवी सीरियल और ओटीटी देखें तो अब एक जैसी लगने लगी हैं। कुछ हद तक 2 साल पहले तक मेनटेन करने की कोशिश की गई, लेकिन अब तो बहुत बड़ा बिजनेस बन गया है।’

वेब सीरीज नहीं करेंगे नवाजुद्दीन 

अब अगर ओटीटी के लिए ऑफर आता है तो क्या नवाजुद्दीन इसे स्वीकार करेंगे? इस पर एक्टर ने कहा, ‘मेरे पास कई सारे ऑफर हैं, लेकिन मैंने एक भी नहीं किए और ना ही करूंगा। कोई सीरीज नहीं करेंगे।’ हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि अगर कोई ऑरिजिनल फिल्म ऑफर हुई, जो ओटीटी पर रिलीज होगी, तो उसे जरूर करेंगे।

अभिनेता ने की इन कलाकारों की प्रशंसा 

अभिनेता ने ये भी कहा कि बहुत सारे एक्टर्स ओटीटी से निकलकर सामने आए हैं, जिन्हें शायद फिल्म में बड़ा ब्रेक नहीं मिलता, लेकिन उन्होंने खुद को साबित किया। इनमें जयदीप अहलावत, प्रतीक गांधी, राजेश तैलंग सहित कई कलाकार हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button