Breaking NewsEntertainment

नये अवतार में सनी लियोनी, देखकर हैरान रह जायेंगे आप

मुम्बई। बाॅलीवुड की हाॅट एक्ट्रेस सनी लियोनी का एक नया अवतार सामने आया है जिसे देखकर आप हैरान रह जायेंगे। दरअसल सनी लियोनी की अप-कमिंग साउथ इंडियन फिल्म ‘वीरमादेवी’ का फर्स्ट लुक सामने आया है। पोस्टर में सनी लियोनी एक योद्धा बनी नजर आ रही हैं। सनी पोस्टर में लाल रंग की साड़ी पहने घोड़ी पर चढ़ी हुई हैं और दुश्मन पर वार करती दिख रही हैं।

सनी ने अपनी फिल्म का पोस्टर खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है। सनी का ये रूप देख कर उनके फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। यह पहली बार है जब सनी अपने फैन्स के सामने कुछ अलग एक्सपीरियंस लेकर आ रही हैं। सनी पहली दफा इस तरह का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म तमिल-तेलुगू भाषा में बन रही है।

वहीं इसी फिल्म को मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा। तमिल में इस फिल्म का नाम ‘वीरमादेवी’तो तेलुगू में फिल्म का नाम ‘वीरमहादेवी’ है। बहरहाल सनी को अपनी इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि फिल्म की रिलीज के बाद सनी लियोनी की इमेज दर्शकों की नजर में काफी हद तक बदल जायेगी। देखें इस फिल्म में सनी का अब तक का सबसे हट कर लुक (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर से ली गई हैं।):-

1

इस वक्त सनी इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर रही हैं। सनी ने अपने इंस्टा और ट्विटर पर पोस्ट किया है उसमें सनी ने कैप्शन भी दिया है। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)

Advertisements
Ad 13

2

सनी ने अपनी फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है- शूटिंग प्रोग्रेस में है। इस फिल्म के डायरेक्टर वीसी वाडिवुड्यान ने इस फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया है।(फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)

5

फिल्म के दृश्यों को और रोमांचक बनाने के लिए हाइ लेवल के वीजुअल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए सनी लियोनी ने खासतौर पर घुरसवारी और तलवारबाजी सीखी है। सनी की ये पहली साउथ इंडियन फिल्म नहीं है। इससे पहले सनी साउथ की फिल्मों के गानों पर थिरक चुकी हैं। बहरहाल देखना ये होगा कि सनी लियोनी का ये नया अवतार दर्शकों को कितना लुभाता है। (फोटोसोर्स: इंस्टाग्राम)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button