बॉलीवुड के इन तीन बड़े सितारों पर एनसीबी जल्द कस सकती है शिकंजा, पढ़िये पूरी खबर

मुंबई। ड्रग्स केस में अब एनसीबी बॉलीवुड के तीन बड़े एक्टर से पूछताछ कर सकता है। अभी तक बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों से एनसीबी पूछताछ कर चुका है और अब एनसीबी को 3 बड़े एक्टर के नाम मिले हैं। ये स्टार काफी बड़े हैं इसलिए एनसीबी इनके खिलाफ सबूत एकत्र कर रहा है।
अहम सबूत मिलने के बाद एनसीबी की एसआईटी टीम इन सितारों को समन भेजेगी। फिलहाल एनसीबी सबूत एकत्र करने में लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले 15-20 दिनों में इन सितारों को समन भेजकर गहन पूछताछ की जाएगी।
इन सितारों में से कुछ स्टार ना सिर्फ ड्रग्स लेते थे बल्कि ड्रग पेडलर के संपर्क में थे और ड्रग्स मुहैया भी कराते थे। इतने बड़े नाम होने की वजह से एनसीबी जल्दबाजी नहीं करना चाहता था, आने वाले दिनों में इनके नाम सामने आ सकते हैं।
बता दें, रिया चक्रवर्ती के बाद सारा अली खान, दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह से भी ड्रग्स केस में पूछताछ हो चुकी है। वहीं रिया चक्रवर्ती की बेल पर आज सुनवाई हुई और हाईकोर्ट ने ये फैसला सुरक्षित रख लिया है।