Breaking NewsEntertainment

ड्रग्स केस में एनसीबी ने बॉलीवुड की कईं मशहूर अभिनेत्रियों को भेजा समन, पढ़िये पूरी खबर

मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग एंगल की छानबीन कर रही एनसीबी जांच के दायरे को आगे बढ़ा रही है। रिया चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है, उन्हें भायखला जेल में रहना होगा। बुधवार को भारी बारिश के चलते रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई थी।

ड्रग्स केस में सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, दीपिका पादुकोण, नम्रता शिरोडकर, रकुल प्रीत सिंह जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज के नाम सामने आ चुके हैं। वहीं दीया मिर्जा का नाम भी सामने आया है, दीया ने बयान जारी करके खबरों का खंडन किया है। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह को NCB ने पूछताछ के लिए समन भेजा है। वहीं अब इस मामले में सनम जोहर और अबिगेल पांडे का नाम भी सामने आया है।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुधवार को कहा कि उसने सुशांत मामले में ड्रग्स से संबंधित जांच के सिलसिले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुल प्रीत सिंह को पूछताछ के लिए बुलाया है। एनसीबी द्वारा ईमेल से समन मिलने के बाद रकुल हैदराबाद से मुंबई लौट आई हैं।

रकुल प्रीत सिंह हैदराबाद में थीं और वहां पर शूटिंग कर रही थीं, लेकिन ईमेल और फोन से समन मिलने के बाद वो वापस मुंबई आ गई हैं। 24 सितंबर को एनसीबी उनसे पूछताछ करेगी। रकुल के अलावा फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा और सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

एक अन्य एनसीबी अधिकारी ने कहा कि एजेंसी ने सिमोन खंबाटा, रकुल प्रीत सिंह, सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को 24 सितंबर को, दीपिका और करिश्मा को 25 सितंबर को और सारा व श्रद्धा को 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Advertisements
Ad 13

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका इनदिनों गोवा में एक फिल्म की शूटिंग कर रही है। एजेंसी ने इन अभिनेत्रियों को यह नोटिस सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग्स से जुड़ी जांच के सिलसिले में दिया है।

अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान इनके ड्रग्स के बारे में चर्चा करने के कथित चैट सामने आ रहे थे, जिसके सिलसिले में समन दिया गया है। इसके अलावा इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक, मिरांडा, सुशांत के निजी स्टॉफ दीपेश सावंत समेत 16 लोगों को एनसीबी गिरफ्तार कर चुकी है।

अधिकारी ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि एजेंसी ने दिया मिर्जा को समन भेजा है। इससे पहले दिन में, एनसीबी ने सुशांत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से लगातार तीसरे दिन पूछताछ जारी रखी। साहा के अलावा, एनसीबी ने मधु मंटेना वर्मा से भी पूछताछ कर रही है, जिन्होंने उड़ता पंजाब और गजनी जैसी ब्लॉकबास्टर मूवी दी हैं।

गौरतलब है कि सुशांत 14 जून को बांद्रा के फ्लैट में मृत पाए गए थे। सीबीआई, ईडी और एनसीबी उनकी मौत के मामले में जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button