Breaking NewsNational
एनसीईआरटी की किताबों से टैगोर का साहित्य नहीं हटा रहे: मंत्री
कोलकाता। केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री महेन्द्र नाथ पांडे ने कहा है कि एनसीईआरटी की किताबों से गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर या किसी अन्य हस्ती से जुड़ी कोई भी सामग्री हटाने की सरकार की कोई योजना नहीं है। दरअसल, संवाददाताओं ने मंत्री से पूछा था कि क्या किसी खास संगठन द्वारा भेजे गए पांच पन्नों वाले सुझाव को लागू करने की सरकार की कोई योजना है, जिसमें पाठ्य पुस्तक से पंजाबी कवि पाश की कविताओं को हटाने, मिर्जा गालिब की नज्म, एमएफ हुसैन की आत्मकथा के कुछ अंश और टैगोर का साहित्य हटाने के लिए कहा गया है।
इस पर मंत्री ने कहा कि यह ‘‘गलत सूचना’’ है। उन्होंने टैगोर को एक प्रमुख हस्ती बताया और कहा, ”हम ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं।’’