Breaking NewsEntertainment

एनसीपी नेता ने तानाजी के मेकर्स को दी धमकी, जानिये पूरा मामला

मुंबई। मुंब्रा-कालवा से राकांपा के विधायक डॉ. जितेन्द्र आव्हाड ने तानाजी के डायरेक्टर का नाम लिखते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने फिल्म में तानाजी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की बात की है। साथ ही यह भी लिखा है अगर वे इसे धमकी समझ रहे हैं तो भी चलेगा।

 

Dr.Jitendra Awhad

@Awhadspeaks

ओम राऊत तुमच्या तान्हाजी चित्रपटाचा ट्रेलर पाहिला , त्यामध्ये काही प्रसंगात तुम्ही ज्या अनैतिहासिक आणि चुकीच्या गोष्टी घुसडल्या आहेत त्यामध्ये लवकरात लवकर बदल करा अन्यथा यामध्ये मला माझ्या पद्धतीने लक्ष घालावे लागेल.
याला धमकी समजली तरी चालेल. @omraut

 धमकी समझोगे तो भी चलेगा : डॉ. जितेन्द्र ने ट्वीट में लिखा है- “ओम राउत, तुम्हारी फिल्म तानाजी का ट्रेलर देखा। उसमें तुमने कई ऐसे प्रसंग डाले हैं जो इतिहास में हैं ही नहीं। उनमें जल्द से जल्द बदलाव करें या फिर मुझे अपने तरीके से मामला देखना पड़ेगा। अगर इसे धमकी समझ रहे हो तो चलेगा।”

संभाजी ब्रिगेड ने मांगा स्पष्टीकरण : जितेन्द्र के अलावा संभाजी ब्रिगेड ने भी ट्रेलर में दिखाए गए कुछ दृश्यों पर निर्देशक से स्पष्टीकरण मांगा है। ब्रिगेड ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि फिल्म में भगवा झंडे पर ओम का चिह्न दिखाकर जानबूझकर शिवाजी की धर्मनिरपेक्ष छवि को खत्म करने की कोशिश की गई।

अगले साल होगी रिलीज : 1670 की सिंहगढ़ दुर्ग की विजय की तानाजी मालुसरे के कारण ही संभव हो पाई थी। अजय देवगन, सैफ अली खान, शरद केलकर की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है। फिल्म में काजोल भी तानाजी की पत्नी सावित्री मालुसरे के रोल में नजर आएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button