एनसीपी नेता ने तानाजी के मेकर्स को दी धमकी, जानिये पूरा मामला
मुंबई। मुंब्रा-कालवा से राकांपा के विधायक डॉ. जितेन्द्र आव्हाड ने तानाजी के डायरेक्टर का नाम लिखते हुए एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने फिल्म में तानाजी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की बात की है। साथ ही यह भी लिखा है अगर वे इसे धमकी समझ रहे हैं तो भी चलेगा।
ओम राऊत तुमच्या तान्हाजी चित्रपटाचा ट्रेलर पाहिला , त्यामध्ये काही प्रसंगात तुम्ही ज्या अनैतिहासिक आणि चुकीच्या गोष्टी घुसडल्या आहेत त्यामध्ये लवकरात लवकर बदल करा अन्यथा यामध्ये मला माझ्या पद्धतीने लक्ष घालावे लागेल.
याला धमकी समजली तरी चालेल.#TanhajiTrailer @omraut
संभाजी ब्रिगेड ने मांगा स्पष्टीकरण : जितेन्द्र के अलावा संभाजी ब्रिगेड ने भी ट्रेलर में दिखाए गए कुछ दृश्यों पर निर्देशक से स्पष्टीकरण मांगा है। ब्रिगेड ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि फिल्म में भगवा झंडे पर ओम का चिह्न दिखाकर जानबूझकर शिवाजी की धर्मनिरपेक्ष छवि को खत्म करने की कोशिश की गई।
अगले साल होगी रिलीज : 1670 की सिंहगढ़ दुर्ग की विजय की तानाजी मालुसरे के कारण ही संभव हो पाई थी। अजय देवगन, सैफ अली खान, शरद केलकर की फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर 10 जनवरी 2020 को रिलीज हो रही है। फिल्म में काजोल भी तानाजी की पत्नी सावित्री मालुसरे के रोल में नजर आएंगी।