Breaking NewsEntertainment
गुलजार को अपनी ऑटोबायोग्राफी देते वक्त नर्वस हुईं नीना, शेयर किया वीडियो

इस वीडियो को नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें गुलजार साहब अपने घर के गेट पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। उनके हाथ में नीना गुप्ता की किताब है। वहीं, नीना गुप्ता कह रही हैं- ‘मैं आशा करती हूं कि ये पढ़ लें।’ फिर वो गुलजार जी से पूछती हैं- पढ़ोगे? फिर एक्ट्रेस बोलती हैं- ‘मैं अपनी बुक देने आई हूं गुलजार साहब को।’ नीना उनसे ये भी कहते हैं कि आप पढ़कर बताना कि आपको कैसी लगी। फिर वो उन्हें बाय कहकर चली जाती हैं।
नीना गुप्ता ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। उन्हें नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में भी शानदार अभिनय किया है। हाल ही में उनकी बेटी मसाबा ने उनके एक पुराने विज्ञापन का वीडियो शेयर किया था। इसे देखकर फैंस को पुराने दिनों की याद आ गई थी।