Breaking NewsNational

नेता प्रतिपक्ष रानी ने नरेगा कार्यस्थल पर किये मास्क वितरित

पाली, (मुकेश कुमार बोस)। रानी पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता रेखा परिहार ने आज नरेगा कार्यस्थल पर श्रमिको को मास्क वितरित किये। परिहार ने बताया की लगभग महिने भर से मास्क बना रहे है और हर सरकारी कार्यालयो पुलिस चौकी खौड, पुलिस चौकी सोमेसर, मरुधरा ग्रामिण बैंक, डाकघर, ग्राम सेवा सहकारी समिति, ग्राम पंचायत के साथ साथ सफाईकर्मीयो एवं गाँव मे सभी जरुरत मंदो को मास्क वितरित किये गये।

Mask distribution

Advertisements
Ad 13

परिहार के द्वारा आज तक कुल 1000 मास्क वितरित किये गये।इस मौके पर उपसरपंस महेंद्र सिंह सिंह, वार्ड पंच मोहनलाल, निरमा परिहार, प्रकाश, मोतिसिंह, ताराराम व नरेगा श्रमिक उपस्थित थे। परिहार का कहना है की इस कार्य को करके मुझे बहुत खुशी मिल रही है और छोटी बहन निरमा परिहार के साथ साथ पूरे परिवार का सहयोग मिल रहा है।

Mask distribute

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button