Breaking NewsSports

नेत्रहीन क्रिकेट विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा

शारजाह। सुनील रमेश के शानदार 93 रन से भारत ने आज यहां रोमांचक फाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप खिताब बरकरार रखा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने बदर मुनीर के 57 रन, रियासत खान के 48 रन और कप्तान निसार अली के 47 रन के उपयोगी योगदान से 308 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद भारतीय टीम ने रमेश की बेहतरीन पारी के बूते यह लक्ष्य आठ गेंद रहते ही हासिल कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में इसी प्रतिद्वंद्वी को हराकर 2014 में खिताब जीता था।

पाकिस्तान ने हालांकि अंत में लगातार तीन विकेट झटककर दबाव बना लिया था और भारत को थोड़ी परेशानी हुई लेकिन एक वाइड गेंद के बाउंड्री पर पहुंचने से पलड़ा भारतीय टीम की ओर झुक गया। भारत ने 13 जनवरी को ग्रुप चरण में भी पाकिस्तान को पस्त किया था। गत चैम्पियन ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को सात विकेट से मात दी थी।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। शारजाह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम पहले से ही फेवरेट मानी जा रही थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button