Breaking NewsUttarakhand
निरंजनी अखाड़े के संत ने की आत्महत्या, पढ़िए ये ख़बर

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के प्रसिद्ध सन्त एवँ निरंजनी अखाड़ा के पूर्व सचिव आशीष गिरि के अपनी ही कनपटी पर गोली मार कर खुदकुशी कर लेने की खबर से हर कोई स्तब्ध है। यह खबर जैसे ही हरिद्वार पहुंची, संतों में शोक छा गया। वह बोले-यह स्तब्ध करने वाली घटना है।
ज्ञात हो कि रविवार सुबह प्रयागराज के दारागंज स्थित निरंजनी अखाडे़ के आश्रम में पूर्व सचिव आशीष गिरि ने अपनी ही लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी। बताया जा रहा है संत अपनी बीमारी को लेकर मानसिक तनाव में थे। निरंजनी अखाडे़ के श्रीमहंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने घटना पर शोक व्यक्त किया है।
श्रीमहंत नरेंद्र गिरि, जो कि खुद प्रयागराज में हैं, ने बताया कि उन्होंने सुबह ही महंत आशीष गिरि से बात की थी और उन्हें नाश्ते के लिए मठ में बुलाया था। बताया जा रहा है कि स्वामी आशीष गिरि का लिवर खराब हो गया था, जिसका इलाज चल रहा था। वह देहरादून के एक निजी अस्पताल में भी कुछ समय भर्ती रहे थे। इस कारण लगातार मानसिक तनाव में चल रहे थे।