Breaking NewsNational

मुम्बई के चेम्बूर में भीषण आग में जिन्दा जल गये पांच लोग

मुम्बई। चेंबूर के सरगम सोसाइटी में आग लगने में 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं दो लोग आग में बुरी तरह से झुलस गए हैं। भीषण आग 16 मंजिला सरगम सोसाइटी इमारत की 10वीं मंजिल पर लगी थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे 10 मंजिल पर AC में आग लगी, फिर सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से आग ने विकराल रूप ले लिया।

लोग कुछ समझ पाते तब तक आग 14वीं मंजिल तक फैल गई थी। रात करीब एक बजे दमकल की आठ गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में एक फायर मैन भी घायल हुआ है।

Advertisements
Ad 13

फायर डिपार्टमेंट के डिप्टी सीएफओ वीएन पानीग्रही ने बताया कि हमें रात 7.46 पर फोन आया कि सरगम सोसायटी में आग लग गई है। हम मौके पर 8 फायर ब्रिगेड और एक पानी का टैंकर के साथ पहुंचे थे। इसके अलावा एम्बुलेंस भी साथ लाई गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतकों में चार बुजुर्ग शामिल हैं। मरने वालों में सुमन जोशी (83 साल), सुनीता जोशी (72 साल), बालचंद्र जोशी (72 साल), सरला सुरेश गांगर (52 साल) और लक्ष्मीबेन प्रेमजी गांगर (83 साल) शामिल हैं। जबकि 83 वर्षीय श्रीनिवास जोशी और फायरमैन छगन सिंह (28 साल) को इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button