Breaking NewsEntertainment

शादी का एलान कर सकते हैं विराट-अनुष्‍का

देहरादून। सचमुच आप यकीन नहीं करेंगे, लेकिन सच यही है कि साल 2016 का आखिरी दिन विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के लिए खास हो सकता है। क्योंकि सुनने को है, बिग बी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के भी उनके पास होटल आनंदा में पहुंच सकते हैं। कहीं ये दोनों कपल शादी का ऐलान तो नहीं कर रहे। पढ़ें, पूरा मामला।

उत्तराखंड में शिवालिक पर्वत के आंचल में बसा होटल आनंदा फिल्मी, राजनीतिक और औद्योगिक जगत से जुड़ी हस्तियों की पसंदीदा जगह रही है। उत्तराखंड की वादियों की सैर के लिए आए विराट कोहली व अनुष्का शर्मा यहां रुके हुए हैं।

अभी तक यही चर्चा थी कि विराट और अनुष्का यहां न्यू ईयर सेलिब्रेट करने आए हुए हैं, लेकिन 29 दिसंबर को आनंदा पहुंचने वाली हस्तियों में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी का नाम जुड़ने की प्रशंसक अपने-अपने हिसाब से व्याख्या कर रह रहे हैं।

Advertisements
Ad 13

अनुष्का के परिवार की पहले ही वहां मौजूदगी प्रशंसकों की बेताबी को बढ़ा रही है। हालांकि, फिलहाल विराट का कोई भी पारिवारिक सदस्य अभी यहां मौजूद नहीं है। उनके पहुंचने की भी उम्मीद जताई जा रही है।

नरेंद्रनगर थाना प्रभारी मो. अकरम ने बताया कि अधिकारिक तौर पर बच्चन या अंबानी परिवार के यहां आने की कोई सूचना उन्हें नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यदि होटल प्रबंधन की तरफ से फोर्स मांगा जाएगा तो उपलब्ध कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button