निर्दलीय प्रत्याशी अजय सोनकर ने किया नामांकन

देहरादून। अजय सोनकर ने 20 राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शुक्रवार को नामांकन किया। अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई के समर्थन हजारों लोगों की भीड़ सड़क पर उमड़ पड़ी।
गौरतलब है कि अजय सोनकर ऊर्फ घोंचू भाई मौजूदा समय में वार्ड संख्या 14, इंदिरा कालोनी चुक्खुवाला से नगर निगम पार्षद है। जो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 20 राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे हैं।
शुक्रवार सुबह 11 बजे उनका काफिला उनके आवास इंदिरा कालोनी से नामांकन स्थल के लिए निकला। उनके समर्थन में राजपुर रोड क्षेत्र की जनता का हुजूम भारी संख्या में उमड़ पड़ा। नामांकन स्थल के लिए जाते हुए उनके काफिले के दौरान देहरादून की सड़कों पर लम्बा जाम लग गया।
अजय सोनकर के जुलूस को संभालने में राजधानी दून की पुलिस के पसीने छूट गये। घोंचू भाई के समर्थकों की भीड़ को देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा था। हर तरफ बस अजय सोनकर के समर्थन के नारे ही गूंज रहे थे।
अजय सोनकर का जनसमर्थन और उनके जुलूस में उमड़े जनसैलाब को देख विरोधियों के पेशानी पर बल पड़ना स्वभाविक है। यदि सूत्रों की मानें तो उनको मिल रहे क्षेत्र की जनता के सहयोग को देखकर राजपुर रोड सीट पर उनकी जीत होनी तय मानी जा रही है।