निश्चित नज़र आ रही है आशा की जीत
देहरादून। नगर निकाय चुनाव में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला से भाजपा की प्रत्याशी आशा सोनकर को क्षेत्र की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। क्षेत्र में उनके बढ़ते जनाधार को देखकर उनकी जीत निश्चित नज़र आ रही है।
गौरतलब है कि आशा सोनकर भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर पहली बार इस वार्ड से चुनाव लड़ रही हैं, जबकि उनके पति अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई पिछले दस वर्षों से लगातार इस वार्ड से पार्षद रहे हैं। पहली बार वर्ष 2008 में घोंचू भाई निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर इंदिरा कॉलोनी वार्ड से चुनाव लड़े और भारी मतों से विजयी हुए।
उनकी लोकप्रियता को देख कांग्रेस ने उन्हें साल 2013 के निकाय चुनाव में इस वार्ड से टिकट दिया। अजय सोनकर ने एक बार पुनः इस सीट पर दमदार जीत दर्ज कर अपने प्रतिद्वंद्वीयों को करारी शिकस्त दी।
हाल ही में वार्ड संख्या 18 ( पूर्व में वार्ड संख्या 14) को निकायों के नए परिसीमन के कारण महिला वार्ड के तौर पर आरक्षित कर दिया गया। जिसके बाद भाजपा ने अजय सोनकर की धर्म पत्नी आशा सोनकर को टिकट देकर इस सीट के लिए चुनाव मैदान में उतारा।
अपने चुनाव प्रचार के चलते आशा सोनकर इन दिनों क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क कर रही हैं व जनता से वोटों की अपील कर रही हैं। उनके चुनाव प्रचार में उनके पति अजय सोनकर भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं। जानकारों के अनुसार घोंचू भाई की लोकप्रियता का फायदा भी आशा सोनकर को इस चुनाव में मिलने जा रहा है।
बताते चलें कि आशा सोनकर के समर्थन में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक खजानदास और भाजपा के मेयर पद के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा पहले ही क्षेत्र में चुनाव प्रचार कर चुके हैं। मृदुभाषी एवँ सरल स्वभाव की धनी आशा सोनकर को वार्ड की जनता का भरपूर स्नेह, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। जिससे इस चुनाव में उनकी जीत निश्चित नज़र आ रही है।