Breaking NewsUttarakhand

नियमों की अनदेखी पर भड़के डीआईजी, अधिकारियों को लगाई फटकार

देहरादून। डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के निर्धारित नियमों की अनदेखी होने पर कड़ी नाराजगी जताई। नगर भ्रमण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। डीआईजी के निर्देश पर घंटाघर के गैलोर्ड बेकर्स के संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने गुरुवार को लॉकडाउन के दौरान नगर की व्यवस्थाओं का पैदल जायज़ा लिया। इसी बीच घंटाघर के पास गैलोर्ड बेकर्स पर भीड़ देखकर जोशी नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि दुकान पर सोशल डिस्टेंस का प्रयोग नहीं हो रहा हैं और न ही गोले बनाए गए हैं।

उन्होंने सीओ शेखर सुयाल और इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी के सामने कड़ी नाराजगी जताई। पूछा कि क्या दुकान में नियमोँ की अनदेखी पुलिस मिलिभगत से हो रही हैं। उन्होंने कोतवाली के इंस्पेक्टर शिशुपाल नेगी पर आरोप लगाते हुए पूछा “पैसे लेते हो क्या इससे..?” उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। बिना अनुमति के खुली दुकानों को बंद कराया जाय। डीआईजी के निर्देश के बाद पुलिस हरकत में आ गई।

घंटाघर ड्यूटी पर मौजूद उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार ने दुकान पर मौजूद दिलदार सिंह, निवासी 37 रेसकोर्स रोड से दुकान खोलने का कारण पूछा, तो वह कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। आरोप लगाया कि गैलोर्ड बेकर्स के संचालक ने बिना अनुमति के दुकान को खोलने और वहां पर लोगों के मध्य सामाजिक दूरी के मापदंड की अनदेखी की हैं। पुलिस ने गेलोड बेकर्स संचालक के विरूद्ध धारा 188 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अर्तगत अभियोग पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button