सोशल मीडिया पर ट्रोल हुईं तापसी, ये थी वजह

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ट्रोलिंग का शिकार भी हो रही हैं। हाल ही में उन्होंने नागपुर में एक 19 साल की लड़की की उसके ब्वॉयफ्रेंड द्वारा की गई हत्या पर अपनी प्रतिक्रिया दी लेकिन उनकी लिखी गई बात सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आई।
तापसी ने नागपुर में एक ब्वॉयफ्रेंड द्वारा 19 साल की गर्लफ्रेंड की हत्या की खबर पर रिएक्शन देते हुए ट्विटर पर लिखा– और शायद हम इसे कहेंगे कि वो दोनों एक–दूसरे से पागलों की तरह प्यार करते थे और ब्वॉयफ्रेंड की ये हरकत लड़की के लिए उसके सच्चे प्यार का एक सबूत है। तापसी के इस ट्वीट को फिल्म कबीर सिंह की इशारों–इशारों में आलोचना की तरह देखा गया। कुछ दिनों पहले फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा ने कहा था कि अगर दो लोग प्यार में हैं और उन्हें एक-दूसरे को थप्पड़ मारने तक की आज़ादी नहीं तो उन्हें रिश्ते का कोई वजूद नजर नहीं आता। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
एक यूजर ने लिखा– आप एक रियल मर्डर को जोड़कर फिल्म कबीर सिंह पर निशाना साध रही हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा– इमेजिन कीजिए अगर यह ट्वीट विवेक ओबेरॉय ने किया होता तो उन्हें दुनिया की पूरी महिलाओं से माफी मांगने के लिए मजबूर किया जाता! क्यों क्योंकि वह कटाक्ष नहीं कर सकते, यह काम तो बस कुछ बुद्धजीवी ही कर सकते हैं।
तापसी ने यूजर के कमेंट पर रिप्लाई देते हुए लिखा– मुझे बुद्धजीवी कहने के लिए आपका धन्यवाद लेकिन मैं सोच रही हूं कि क्या मुझे इस कॉम्प्लीमेंट पर गर्व करना चाहिए जो कि एक ऐसे व्यक्ति से मिल रहा है जिसे इस बात का बेसिक सेन्स नहीं है कि जब हम अपनी परिस्थिति पर हंसते हैं तो उसे व्यंग्य कहते हैं न कि स्टेटमेंट। तापसी ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा– वैधानिक चेतावनी: जिन्हें व्यंग्य की समझ नहीं है वो कृपया मेरी ट्वीट को इग्नोर करें। थैंक यू, मुझे आप लोगों को न जानकर अच्छा लगा।