नोटबंदी: बीमार महिला व किशोरी ने दम तोड़ा
हरिद्वार जनपद के रुड़की के जलालपुर गांव की रबीना पत्नी रियाजुल की चार दिन पहले तबियत खराब हुई थी। रुपए की कमी और इलाज न मिल पाने के कारण महिला और किशोरी की मौत हो गई। यह सनसनीखेज घटना हरिद्वार की है। तबियत खराब होने के चलते ये अस्पताल में भर्ती हुए, लेकिन नए नोट न होने के चलते इन्होंने दम तोड़ दिया।
रियाजुल पत्नी को शहर के दो डॉक्टर के पास ले गया। जिन्होंने पथरी के आपरेशन को 25 हजार मांगे। लेकिन नए नोट का इंतजाम नहीं होने से डॉक्टरों ने इलाज से इंकार कर दिया। जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां महिला ने दम तोड़ दिया।
पुराने नोट पिता लाइन में रहे बेटी ने घर में दम तोड़ा वही, अन्य मामले में हरिद्वार में ही झबरेरा खेड़ी गांव की किशोरी नीदा (13 वर्ष) को बुखार की शिकायत हुई। उसके पिता पैसे का इंतेजाम न होने के कारण उसका सही इलाज नहीं कर पा रहे थे। वह कभी एटीएम तो कभी बैंक के बाहर लाइन में लगे रहे।