नोटबंदी के विरोध में बोलीं सांसद किरन खेर
चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी की सांसद किरन खेर ने नोटबंदी के मुद्दे पर एक ताजा और बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है। किरन खेर के इस बयान से भाजपा के बड़े नेता हैरान नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही भाजपाईयों में किरन के प्रति नाराजगी भी देखी जा रही है, जबकि उनके पति अनुपम खेर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके फैसले के कट्टर समर्थक हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने सांसदों से कह रहे हैं कि नोटबंदी के बारे में लोगों को जागरुक करें। नोटबंदी के बाद से ही विपक्ष इसका लगातार विरोध कर रहा है। इस बीच चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरन खेर ने नोटबंदी पर विपक्ष की भाषा बोलकर पार्टी के लिए मुसीबत बढ़ा दी है।
किरन खेर ने कहा कि नोटबंदी से सबको परेशानी हो रही है। चंडीगढ़ में नगर निगम चुनाव में वोट देने के बाद किरन खेर ने कहा, ‘नोटबंदी से कारोबारियों को तकलीफ है’। उन्होंने कहा कि ‘सिर्फ कारोबारियों को ही नहीं बल्कि हम सबको इससे तकलीफ है।’ हालांकि उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने हमसे 50 दिन मांगे हैं तो हमे देने चाहिए।’
उन्होंने कहा कि देश की भलाई के लिए कभी-कभी तकलीफ सहनी पड़ती है।’ किरन खेर का यह बयान ऐसे समय आया है जब दिल्ली में वित्त मंत्री अरुण जेटली नोटबंदी को साहसी फैसला बता रहे हैं। बहरहाल भाजपा सांसद किरन खेर ने ऐसे समय में ऐसा ‘विरोधाभाषी’ बयान देकर बीजेपी को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है।