Breaking NewsBusinessNational

अब गांव के डाकघर से भी मिलेगा होम लोन, पढ़िए पूरी खबर

नयी दिल्ली। अब आपको गांव में मौजूद पोस्ट आफिस से भी होम लोन जैसी सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) और एचडीएफसी ने पेमेंट बैंक के लगभग 4.7 करोड़ ग्राहकों को आवास ऋण की पेशकश करने के लिए एक रणनीतिक साझेदारी की है।

एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि 650 शाखाओं के अपने देशव्यापी नेटवर्क और 1.36 लाख से अधिक बैंकिंग एक्सेस प्वाइंट (डाकघरों) की मदद से आईपीपीबी का लक्ष्य एचडीएफसी के आवास ऋण उत्पादों को पूरे भारत में अपने ग्राहकों को उपलब्ध कराना है।

Advertisements
Ad 13

आईपीपीबी और एचडीएफसी लिमिटेड के बीच सोमवार को रणनीतिक गठबंधन के लिए एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए। आईपीपीबी के प्रबंध निदेशक जे वेंकटरामु ने कहा कि वित्तीय समावेशन के लिए ऋण तक पहुंच जरूरी है, क्योंकि ग्राहकों के एक महत्वपूर्ण हिस्से को कोई बैंक या वित्तीय संस्थान आवास ऋण नहीं देता है।

एचडीएफसी के प्रबंध निदेशक रेणु सूद कर्नाड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप यह गठजोड़ सभी को किफायती आवास मुहैया कराने की दिशा में एक लंबा सफर तय करेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button