अब रौशनी से जगमगायेगा इंदिरा कॉलोनी वार्ड, पार्षद वंशिका सोनकर ने बदलवाई खराब स्ट्रीट लाइटें
वार्ड की जनता की इस समस्या को हल करते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी में कईं जगहों पर ख़राब हो चुकी स्ट्रीट लाइटों को बदलवाकर नईं लाइटों को लगवाया।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर अपने वार्ड में लगातार जनहित से जुड़े कार्य करवा रही हैं। वे अपने वार्ड के विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रही हैं।
अपने इसी प्रयास के चलते पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में स्ट्रीट लाइट की समस्या को दूर किया और सड़कों के किनारे खड़े बिजली के खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगवाने व ख़राब हो चुकी स्ट्रीट लाइटों को बदलवाने का कार्य करवाया।
ज्ञात हो कि वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी में सड़कों पर कई जगह स्ट्रीट लाइट्स खराब होने व कईं विद्युत पोलों पर लाइट्स ना होने की वजह से रात में जगह-जगह अंधेरा छाया रहता था। इस समस्या के समाधान की क्षेत्रवासी पिछले काफी समय से मांग कर रहे थे।
वहीं वार्ड की जनता की इस समस्या को हल करते हुए पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी में कईं जगहों पर ख़राब हो चुकी स्ट्रीट लाइटों को बदलवाकर नईं लाइटों को लगवाया।
बताते चलें कि पार्षद वंशिका सोनकर ने कुछ दिनों पूर्व भी वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी में जगह-जगह खराब ख़राब हो चुकी स्ट्रीट लाइटों को बदलवाकर नईं लाइट्स लगवाई थीं किन्तु कुछ इलाकों में ये काम बाकी रह गया था, जिसे पार्षद वंशिका सोनकर द्वारा पूर्ण करवाया जा रहा है।