जाति-पाति छोड़कर सिर्फ एकता की बात होनी चाहिये: हरिसिंह राजगुरु

पाली, (हरिसिंह)। हिंदू एकता निर्माण संघ प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह राजगुरु ने गुरुवार को गांव बीजापुर मे एक कार्यक्रम किया। उसमें हिंदू एकता निर्माण संघ राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष दीपक दूबे का केक काटकर जन्मदिन मनाया गया।
इस अवसर पर ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए हरिसिंह राजगुरु ने कहा कि सभी हिंदुओं को एक मंच पर खड़ा करने के लिए मंच बनाकर जागृत करना करना होगा। साथ ही हिंदुओं पर हो रहे आक्रमण को रोकने के लिए राजस्थान के अंदर सभी हिंदुओं को एकजुट करना पड़ेगा तभी देश की और राजस्थान की सुरक्षा संगठित होगी।
उन्होंने कहा कि जाति-पाति छोड़कर सिर्फ एक ही बात करनी चाहिए कि हम सब हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान के अंदर हिंदू एकता निर्माण संघ आज एक बात का और एलान कर रहा है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के अंदर नेतरा गांव के अंदर एक छोटा बालक प्राइवेट स्कूल में स्कूल जा रहा था, तब उसका अपहरण हो गया था। अपहरण होने के बाद 40 महीने बीत गए किंतु राजस्थान की पुलिस उसे खोजने में नाकामयाब रही।
ईसलिए हिंदू एकता निर्माण संघ प्रदेश अध्यक्ष हरिसिंह राजगुरु ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया कि इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू निर्माण एकता संघ अप्रैल महीने में बहुत बड़ा धरना प्रदर्शन करेगा। इसके तहत सुमेरपुर पुलिस थाने का घेराव किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश बारवा घोड़ी वाला, पाली जिले के जिला अध्यक्ष महावीर मेवाडा व समस्त कार्यकर्ताओं समेत ग्रामवासी मौजूद थे।