Breaking NewsUttarakhand

एनएसएस स्वंय सेवकों ने किया पौधारोपण

टिहरी। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई मरोड़ा (सकलाना) के स्वंमसेवियो ने एक नई पहल के तहत विद्यालय परिसर में सपने एनएसएस प्रभारी वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी की 14 वी शादी की सालगिरह पर सघन पौधारोपण किया जिसमें तेजपात, गुडहल, क्रिसमस ट्री व कडीपत्ता के पौधों का रोपण किया गया।

इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण व वनों को बचाने के लिए अपने शुभकार्यो व यादगार पलो की स्मृति में पौधा लगाने की अपील जन जन तक की गई। इस पौधारोपण में विद्यालय के स्वंयसेवको के साथ शिक्षको ने भी बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया।

वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी ने शादी की सालगिरह पर एनएसएस स्वंयसेविको द्वारा आयोजित वृक्षारोपण पर बधाई दी और कहा कि बदलते वातावरण को देखते हुए आने वाला समय कस्टमई हो सकता हैं।

इससे बचने के लिए हमें पर्यावरण का संतुलन बनाना होगा जिसके लिए हमें सघन चारापत्ती व फलदार पौधों का रोपण करना होगा, फलदार पौधारोपण से जहा रोजगार मिलेगा वही फलाहारी जंगली जानवर आवादी वाले क्षेत्र में नहीं आएंगे तथा चारापत्ती पौधरोपण से जहा पशुओं को चारा मिलेगा। वही दुग्ध उत्पादन में बढ़ोतरी से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

पौधारोपण में  वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चन्द्र सोनी के अलावा देवेन्द्र पुण्डीर, राजेंद्र रावत, पहल सिंह, आई डी बशिष्ठ, ऋषिवाला चौधरी, पवित्रा सैनी, शीतल, सीता, निकिता, आशीष एवं रोहित आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button