ओला कैब के ड्राइवर ने महिला सवारी के कपड़े उतरवाए, मोबाइल से ली अश्लील तस्वीरें
बंगलूरू। कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू में एक ओला कैब ड्राइवर ने महिला सवारी को बंधक बनाकर उससे छेड़छाड़ की। उसने महिला के कपड़े उतरवाए और नग्न अवस्था में महिला की मोबाइल से तस्वीरें भी लीं। इसके बाद उसने महिला के साथ गैंगरेप करने की धमकी दी। यह घटना पहली जून की है। महिला अपने घर से एयरपोर्ट के लिए निकली थी। पुलिस ने ईमेल से की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
एफआईआर के अनुसार, महिला मंगलूरू की रहने वाली है। वह आर्किटेक्ट का काम करती है। उसने पहली जून को एयरपोर्ट जाने के लिए ओला कैब बुक की थी। घर से निकलने के बाद आधे रास्ते में आरोपी कैब ड्राइवर अरुण वी ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद वह कार को दूसरे रास्ते पर ले गया। सुनसान जगह पर उसने गाड़ी के दरवाजे और खिड़कियां लॉक कर दीं।
पुलिस के अनुसार, जब महिला ने शोर मचाने की कोशिश की तो ड्राइवर ने उसे नतीजे भुगतने की धमकी दी। उसने महिला से छेड़छाड़ की। साथ ही धमकाते हुए कहा कि अगर उसकी बातें नहीं मानी तो वह अपने दोस्तों को बुला लेगा और उसके साथ गैंगरेप करेगा। महिला का आरोप है कि ड्राइवर ने उससे कपड़े उतारने और अपनी नग्न तस्वीरें खींचने को कहा। इसके बाद उसने इन तस्वीरों को अपने फोन में ट्रांसफर कर लिया। कुछ देर बाद, वह महिला को एयरपोर्ट पर छोड़ गया। साथ ही धमकी दी कि अगर उसने इस घटना की किसी से शिकायत की तो वह इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डाल देगा।
एसीपी सिमंथ कुमार सिंह के अनुसार, एयरपोर्ट पहुंचने पर महिला ने कमिश्नर को ईमेल पर घटना की जानकारी दी। इसके आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी कार भी जब्त कर ली गई है। ओला कंपनी को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि ड्राइवर का सत्यापन क्यों नहीं कराया गया।
मामलेे को लेकर ओला की ओर से इस घटना पर खेद जताया गया है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, हमें इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अफसोस है। ऐसी घटनाओं के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है। ड्राइवर को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। अपने ग्राहकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। हम मामले की जांच में पुलिस का पूरा सहयोग कर रहे हैं।