भारत के 11 राज्यों में दस्तक दे चुका है ओमिक्रॉन, अबतक इतनी हुई संक्रमितों की संख्या

नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने गाजियाबाद में भी दस्तक दे दी है। दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले में ओमिक्रॉन के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बताया जा रहा कि यह दोनों पति-पत्नी हैं और दोनों महाराष्ट्र से यात्रा कर वापस गाजियाबाद लौटे हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि जिन बुजुर्ग दंपत्ति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, वे दोनों अब स्वस्थ हो चुके हैं।
दोनों ही 15 दिसंबर को दिए गए नमूने की आरटीपीसीआर रिपोर्ट में निगेटिव आ चुके हैं। जीनोम सीक्वेसिंग की रिपोर्ट दंपत्ति के कोरोना मुक्त होने के बाद आई है। देश के 11 राज्यों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के 113 मामले मिल चुके हैं। केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा, ‘ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है। सामूहिक कार्यक्रमों और नए साल के जश्न को बड़े स्तर पर मनाने की जरूरत नहीं है।’
महाराष्ट्र में 40, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, तेलंगाना में 8, कर्नाटक में 8, केरल में 7, गुजरात में 5, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्र प्रदेश- तमिलनाडु-बंगाल और चंडीगढ़ 1-1 मरीज मिले हैं।
नवी मंबई के एक स्कूल में 16 छात्र मिले कोरोना संक्रमित
नवी मुंबई के घनसोली इलाके में स्थित एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना संक्रमित पाये गए हैं। नवी मुंबई नगर निगम NMMC के एक अधिकारी ने बताया कि ये छात्र कक्षा 8 से 11 तक के हैं। इन छात्रों में से एक के पिता 9 दिसंबर को कतर से लौटे थे।
ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच यात्रा और भीड़भाड़ से बचेंः स्वास्थ्य मंत्रालय
भारत में तेजी से बढ़ रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव ने गैर जरूरी यात्रा, बड़े समारोह और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी है।
तमिलनाडु में जीनोम सीक्वेसिंग के लिए भेजे गए 28 नमूने
तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुब्रमण्यम ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जीनोम सीक्वेसिंग के लिए जोखिम वाले और गैर-जोखिम वाले देशों से आए 28 यात्रियों के नमूने भेजे हैं।