जनसेवा के कार्य करके मिलता है सुकून: अजय सोनकर
देहरादून। जनसेवा के कार्य करके आत्मिक सुख एवं सुकून मिलता है। ये कहना है प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी चुक्खुवाला के पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई का।
जनसेवा के कार्य करने के लिए मशहूर अजय सोनकर के भीतर बेहद कम उम्र से ही समाजसेवा करने की इच्छा उत्पन्न हो गई थी। छोटी उम्र से ही वे जनसेवा के कार्यों में हिस्सा लेने लगे। उनकी इसी ललक ने आगे चलकर उन्हें विख्यात समाजसेवी बना दिया।
अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई का कहना है कि उनसे किसी का दर्द देखा नहीं जाता। किसी भी असहाय व्यक्ति को तकलीफ में देखकर उनके हृदय को बहुत पीड़ा होती है। जो भी व्यक्ति मदद के लिए उनके पास आता है, वे अपने स्तर से उसकी हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं।
घोंचू भाई का कहना है कि ईश्वर ने आशीर्वाद देकर उन्हें इस काबिल बनाया है कि वे बेबस और लाचार लोगों की मदद कर सकें। साईं बाबा के सच्चे भक्त अजय सोनकर बाबा की कृपा से ही बढ़-चढ़कर लोगों की मदद करते आये हैं। साईं बाबा को अपना आदर्श मानकर चलने वाले घोंचू भाई का कहना है कि जिस प्रकार साईं बाबा निःस्वार्थ लोगों की सेवा करते थे और दुखियों की पीड़ा हर लेते थे ठीक वैसा ही कार्य वे जीवनभर करना चाहते हैं।
उनका मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए विशेषतौर पर यदि कोई व्यक्ति सक्षम है तो उसे मजबूर व आर्थिक रूप में कमजोर लोगों के काम जरूर आना चाहिए। कैसे भी हालात हों घोंचू भाई जरूरतमन्द लोगों की मदद से पीछे नहीं हटते, उनका यही गुण उन्हें आमजन के बीच लोकप्रिय बनाये हुए है।