Ajab-GajabBreaking NewsUttarakhand

ऊपर मंदिर नीचे मगर ये क्या…., कहीं देखा है ऐसा नज़ारा ?

देहरादून। दुनिया में आपने कई अद्भुत और अजीबोगरीब नजारे देखे होंगे जिन्हें देखकर आप हैरान हो गये होंगे। हम आपको एक ऐसे ही नजारे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आपको हैरानी भी होगी और आप चैंक भी जायेंगे। आइऐ जानते हैं इस नजारे के बारे में।

हमारे कैमरे ने हाल ही में एक ऐसे दृश्य को कैद किया जो शायद ही कहीं देखने को मिलता हो। दरअसल राजधानी देहरादून के उमेदपुर क्षेत्र में सड़क किनारे एक दो मंजिला ईमारत दिखायी देती है। जिसमें मंदिर बना है। मगर इस मंदिर के ठीक नीचे जो दरवाजा है वो प्रथम दृष्टया देखने में ऐसा प्रतीत होता है मानों मंदिर का मुख्य द्वार हो। मगर जब सजी-धजी युवतियां और महिलाएं यहां से बाहर आती हुई नजर आती हैं तो हर कोई सकपका सा रह जाता है।

Temple Image 2

Advertisements
Ad 13

जीहां अब आप भी हैरान हो गये न! आपको बता दें कि ये मंदिर का मुख्य द्वार नहीं बल्कि मंदिर के ठीक नीचे बना एक ब्यूटी पार्लर है, जिसके दरवाजे से महिलाएं मेकअप करके बाहर आती हुई नजर आती हैं। देखने वालों को लगता है कि ये ही मंदिर का प्रवेश द्वार है और जब कई बार लोग इस द्वार के भीतर प्रवेश करते हैं तो वे अपने भगवान की जगह महिलाओं को साज-श्रृंगार करते देख हैरान रह जाते हैं।

“ऊपर मंदिर नीचे ब्यूटीपार्लर”, ऐसा दृश्य शायद ही कहीं देखने को मिलता है। यहां से गुजरने वाले अंजान लोग एक बारगी इस दृश्य को देख अचरज में जरूर पड़ जाते हैं। ये दृश्य जहां एक ओर आस्था को प्रभावित करता हुआ नजर आता है, तो वहीं कुछ लोग इसे हास्यस्पद निगाह से भी देखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button