ओवरलोडिंग पर सख्त हुआ परिवहन विभाग, काट डाले चालान
पांवटा साहिब,(कमल सिंह कठैत)। हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शहर पांवटा साहिब में उस समय अवैध खनन, व गैर कानूनी कार्य करने वालों में हडकम्प मच गया जब बिना किसी को बताए आरटीओ सोना ने अनायास छापेमारी कर डाली। हालाकि यह उनकी गुप्त मुहिम थी किन्तु जब उन्होने माजरा देखा तो उनका पारा सातवे आसमान पर चढ गया और तकरीबन नब्बे हजार रूपये के चालान कर राजकीय कोष में बढोत्तरी कर डाली।
मामला पांवटा साहिब का है जहां आरटीओ सोना चौहान बीते रोज अनायास गुपचुप तरीके से पहूंच गयी और एक वाहन तो ऐसा देखा जिसमें लोगो को जानवरो की भांति ठूंस-ठूंसकर भरा हुआ था। जिंदगियों से खिलवाड़ कर रहे यूटिलिटी चालक पर कार्यवाही करते हुए उसका चालान तो ठोका ही साथ ही अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसते हुए तकरीबन 14 वाहनो के चालान किये।
जिसमें लगभग 90 हजार रूपये की राजस्व बढोत्तरी की। एक पिकअप को बिना दस्तावेज सडक पर दौडते हुए पकडा जिसे कि हिरासत मे ले लिया गया दो वाहनो में भेड बकरियो की भांति लोगो को ढोया जा रहा था। साथ ही नौ टन से अधिक बडे बडे ट्राले जो अवैध खनन में सलिप्त थे के भी चालान कर डाले।
इधर पत्थर, रेता, बजरी चोरी करने वालो में हडकम्प तो मचा ही साथ ही साथ ही जिस बांगरन पुल पर 9 टन ही भार सहन करने की क्षमता है वहां भी अंकुश लगाने का प्रयास किया। हालांकि यह एम फार्म देने का विभाग माइनिंग विभाग है किन्तु विभाग की अकर्मण्यता तो जग जाहिर है ही।
यह भी बताते चले कि यदि किसी रोज पुल यदि क्षतिगस्त हुआ तो शहरभर में बडा बवाल होने की सम्भावनाओ से भी इंकार नही किया जा सकता। ऐसा नही है कि जिला प्रशासन के संज्ञान में यह मामला नही है किन्तु ढाक के तीन पात वाली कहावत सामने आ रही है। बहरहाल आरटीओ सोना चौहान ने चालान होने एवं छापेमारी की पुष्टि करते हुए बताया कि लगभग 90 हजार रूपये की चालान काटे गये है।