भरभराया शेयर बाजार, चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 927 अंक लुढ़का
सभी हैवीवेट शेयरों में बड़ी गिरावट आने से बीएसई सेंसेक्स 927.74 अंक टूटकर 59,744.98 अंक पर बंद हुआ। एनएसई में बड़ी गिरावट आई और निफ्टी ने अपने अहम सपोर्ट को तोड़ दिया। बाजार बंद होने पर निफ्टी 272.40 अंक टूटकर अंक पर 17,554.30 बंद हुआ।
मुंबई। दुनियाभर में एक बार फिर महंगाई डायन के मुंह फैलाने के डर से भारत समेत वैश्विक शेयर बाजार सहम गए हैं। इसका असर आज फिर भारतीय बाजार में देखने को मिला। भारतीय स्टॉक मार्केट में बुधवार को लगातार चौथे दिन बड़ी बिकवाली देखने को मिली। सभी हैवीवेट शेयरों में बड़ी गिरावट आने से बीएसई सेंसेक्स 927.74 अंक टूटकर 59,744.98 अंक पर बंद हुआ। एनएसई में बड़ी गिरावट आई और निफ्टी ने अपने अहम सपोर्ट को तोड़ दिया।
बाजार बंद होने पर निफ्टी 272.40 अंक टूटकर अंक पर 17,554.30 बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ एक शेयर हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहें। आईटीसी के शेयर आज मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। इसके साथ ही एक बार फिर सेंसेक्स ने 61 हजार का और निफ्टी ने 17,800 का अहम सपोर्ट तोड़ दिया है।
आपको बता दें कि अमेरिका में महंगाई में तेजी को देखते हुए अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में एक बार फिर से बड़ी बढ़ोतरी की संभावना जताई है। गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, अमेरिकी केंद्रीय बैंक इस बार भी ब्याज दरों को 75 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ा सकता है। इसका असर मंगलवार को अमेरिकी बाजार पर देखने को मिला। डाउ जोन्स 697.1 अंक या 2.06 फीसदी फिसलकर 33,129.59 के लेवल पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 81.75 अंक या 2 फीसदी टूटकर 3,997.34 के लेवल पर, जबकि नैस्डैक 294.97 अंक या 2.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,492.30 के लेवल पर बंद हुआ।