Breaking NewsUttarakhand

पैसेफिक मॉल को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत, पढ़िये खबर

देहरादून। राजधानी देहरादून के प्रसिद्ध पेसिफिक शॉपिंग मॉल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्स में गड़बड़ी करने पर लगे जुर्माने से बचने के लिए इधर उधर दौड़ रहे पैसेफिक मॉल प्रबंधन को अब हाईकोर्ट से भी झटका लगा है। हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया है।

इस मामले में मंगलवार को स्थानीय अदालत में भी सुनवाई थी, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश को देखने के बाद ही अब स्थानीय अदालत ने 14 जनवरी को सुनवाई की तिथि नियत की है। अब हाईकोर्ट के रुख से भी साफ हो गया कि पैसेफिक मॉल प्रबंधन को जुर्माने के 4.89 करोड़ रुपये जमा ही करने होंगे।

_highcourt

गौरतलब है कि निगम की ओर से शहर में आवासीय एवं व्यावसायिक भवनों से सेल्फ  असेसमेंट प्रणाली के तहत भवन कर वसूला जाता है। असेसमेंट में हेराफेरी पकड़े जाने पर पिछले माह नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने 50 बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की तो भारी अनियमितताएं मिलीं।

अनियमितता के आरोपी 15 प्रतिष्ठानों को निगम की ओर से चार गुना जुर्माने संग धनराशि जमा करने के नोटिस भेजे गए थे। पैसेफिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड को 4,89,92031 रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा गया था।

इस मामले में पैसेफिक मॉल प्रबंधन ने पिछले दिनों सिविल कोर्ट में अपील की थी। सिविल कोर्ट ने उसे छह जनवरी तक पैसे जमा करने का आदेश दिया और सात जनवरी सुनवाई को नियत की। सिविल कोर्ट से राहत ने मिलने पर इस बीच प्रबंधन मामले को लेकर हाईकोर्ट चला गया।

इस प्रकरण पर नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि मंगलवार को पैसेफिक प्रबंधन की अपील हाईकोर्ट में खारिज हो चुकी है। इधर, स्थानीय कोर्ट ने कहा है कि जब तक हाईकोर्ट का आदेश न्यायालय में नहीं पहुंच जाता तब तक सुनवाई नहीं होगी। अब सुनवाई के लिए 14 जनवरी की तिथि नियत की गई है।

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय का कहना है कि पैसेफिक प्रबंधन को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। स्थानीय कोर्ट में सुनवाई 14 जनवरी को होनी है। प्रबंधन को नगर निगम का यह पैसा देना ही होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button