पढ़ाई में तेज होना छात्र को पड़ गया भारी, सहपाठियों ने कर दी ये हरकत

पुणे। एक छात्र को पढ़ाई में लिखायी में होनहार होना भारी पड़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के पुणे में सात छात्रों ने अपने सहपाठी की इसलिए पिटाई कर दी, क्योंकि वह पढ़ाई में बहुत तेज था। क्लास में सभी विषयों के शिक्षकों के सवालों का सही जवाब दे दिया करता था। पुलिस ने मंगलवार शाम को शिकायत के बाद सात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
यह मामला पुणे के हड़पसर का है। वनवाडी पुलिस स्टेशन के एक अफसर ने बताया कि 15 साल के लड़के को पिछले साल 22 नवंबर को कथित रूप से पीटा गया था, लेकिन उसके माता-पिता ने हाल ही में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। वे इंतजार कर रहे थे कि सातों छात्रों के ग्रुप के खिलाफ स्कूल कोई कार्रवाई करे।
[wonderplugin_gallery id=”72″]पीड़ित छात्र के माता-पिता ने बताया कि उनके बेटे को पाइप से पीटा गया था। पुलिस अफसर ने बताया कि पीड़ित बहुत ही मेधावी छात्र है और शिक्षकों द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब देता है। इसी वहज से चिढ़कर साथियों ने इसे पीट दिया। इन छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, लेकिन किसी को भी हिरासत में नहीं लिया गया। आगे की कार्रवाई करने से पहले हम स्कूल प्रशासन से बात करेंगे।