Breaking NewsUttarakhand

पहाड़ों पर मेहरबान हुआ आसमान, नवम्बर में हुई जमकर बर्फबारी

देहरादून। उत्तराखंड समेत देश के कुछ पहाड़ी इलाकों पर मौसम मेहरबान हुआ है। जिसके फलस्वरूप नवम्बर के पहले सप्ताह में ही पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो गयी। ताज़ा जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में गुरुवार को चारों धामों समेत औली में बर्फबारी से मौसम में ठंडक बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम में सात इंच और हेमकुंड साहिब में करीब एक फीट ताजी बर्फ जम गई है। पर्यटन स्थली औली और गौरसों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। गोरसों में करीब चार इंच बर्फ जम गई है। वहीं औली में 15 साल बाद नवंबर माह के पहले सप्ताह में बर्फबारी हुई है।

वहीं चतुर्थ केदार रुद्रनाथ, तुंगनाथ, नंदा घुंघटी, माणा व नीती घाटियों में भी जमकर बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। जिससे ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं। बारिश और बर्फबारी से जिले में ठंड बड़ गई है। बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को ठंड से निजात दिलाने के लिए नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से बदरीनाथ के साकेत तिराह, माणा तिराह और बस अड्डे के पास अलाव की व्यवस्था की गई है।

उधर, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम मे इस साल की पहली बर्फबारी हुई। इसके चलते निचले इलाकों समेत ही यमुना घाटी में सुबह से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश भी हुई। बारिश के कारण ठंडक बढ़ गई है। बारिश से कर्णप्रयाग, सिमली, गौचर, आदिबदरी, लंगासू, नौटी, नंदासैंण में ठंड बढ़ गई है।

साथ ही देवाल ब्लॉक के मुख्य पर्यटन स्थल रूपकुंड, वेदनी, आली, बगुवावासा, पातल नचोंड़िया, बगजी बुग्याल, नवाली बुग्याल, ब्रहमताल आदि बुग्यालों में बर्फवारी होने से हिमालयी क्षेत्र के गांव वांण, हिमनी, घेस, कुलिंग, लोहाजंग, दीदना, उदयपुर, रामपुर, तोरती, झलिया, चांटिंग, उपथर, पिनाऊ आदि गांव शीतलहर की चपेट में आ गये है।

snowfall-in-kedarnath_1457875309

केदारनाथ धाम समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में सुबह से हल्की बर्फबारी होती रही। धाम में देर शाम तक करीब एक इंच तक बर्फ जम चुकी थी। वहीं, निचले इलाकों में दोपहर बाद से रुक-रुककर हल्की बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। केदारपुरी में देर शाम तक लगभग दो इंच बर्फ जम चुकी थी। चोराबाड़ी ताल, बासुकीताल और दुग्ध गंगा की ऊपरी पहाडिय़ों पर भी तेज बर्फबारी हुई है। वहीं, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ धाम क्षेत्र में भी बर्फ गिरी है।

केदारनाथ धाम में तापमान माइनस 4 डिग्री रहा। दूसरी तरफ जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग समेत अन्य निचले इलाकों में भी दोपहर बाद से रुक-रुककर हल्की बारिश हो रही है, जिससे ठंड बढ़ गई है। वहीं, मुनस्यारी के खलियाटॉप में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई। उत्तराखंड की पहाड़ियों के साथ ही जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी होने की सूचनाएं मिल रही हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button