मेट्रो का किराया कम हो: केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो (DMRC) का किराया कम करने की अपील की तो केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने उन्हें टका का जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि किराया बढ़ाए बिना मेट्रो को चलाना संभव नहीं है.
प्राप्त समाचार के अनुसार केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने रविवार को कहा, ‘आठ साल से मेट्रो का किराया नहीं बढ़ा है. दिल्ली मेट्रो कैसे चलेगी? एक तरीका है वह (दिल्ली मेट्रो) डीटीसी बन जाए और डीटीसी की हालत तो आपको पता है.’ मालूम हो कि दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन(DTC) की हालत खस्ता है. हरदीप पुरी ने इसी को आधार बनाकर सीएम केजरीवाल पर तंज कसा है.
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से अपील की कि वह दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) को किराया न बढ़ाने का निर्देश दें, क्योंकि यह ‘अन्यायपूर्ण’ है. किराए में वृद्धि तब तक न की जाए, जब तक केंद्र और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से डीएमआरसी के फैसले की समीक्षा न कर ले. पुरी को लिखे पत्र में केजरीवाल ने मांग की है कि वह डीएमआरसी को बोर्ड की बैठक बुलाने को कहें, जिसमें प्रस्तावित किराया वृद्धि स्थगित करने का निर्णय लिया जाए, क्योंकि डीएमआरसी का संचालन केंद्र और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से करती हैं.