पाकिस्तान के कराची में रची गई थी आतंकी हमले की साजिश
नई दिल्ली। कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले को लेकर पूरा देश गमगीन है। हर बार की तरह इस बार भी अंगुलियां पाकिस्तान पर ही उठी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस आतंकी हमले की स्क्रिप्ट पाकिस्तान के कराची में ही लिखी गई है। पुलवामा के अवंतीपुरा में गुरुवार को CRPF के 37 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने पहले ही हमले की जिम्मेदारी ले ली है। गौरतलब है कि वारदात को अंजाम देने वाले फिदायीन हमलावर की पहचान कश्मीरी युवक के रूप में ही हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 फरवरी को रची गई इस साजिश के बाद आतंकियों की सात टीमें भारत में घुसी थीं। उस रैली में मसूद अजहर के छोटे भाई मौलाना अब्दुल रऊफ असगर ने भारत पर हमले का ऐलान किया था। पाकिस्तानी आतंकियों ने तालिबान मॉड्यूल में इस हमले को अंजाम दिया था। इस हमले की आशंका खुफिया एजेंसियों को भी थी। इस संबंध में अलर्ट जारी कर पहले ही चेतावनी दी जा चुकी थी।
मसूद अजहर के भाई के ऐलान के बाद से ही टीमें एक्टिव हो गई थीं। पाक अधिकृत कश्मीर के कैंप में चीफ इंस्ट्रक्टर रहे अब्दुल रशीद गाजी ने इस हमले को अंजाम देने वाले आदिल अहमद डार को आईईडी ब्लास्ट की ट्रेनिंग दी थी। गाजी दो महीने पहले ही भारत में आ चुका था। मसूद पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के बहावलपुर में रहता है। नेशनल हाईवे पर हुए इस हमले ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह 9 सालों में सीआरपीएफ पर सबसे बड़ा हमला है। इससे पहले दंतेवाड़ा में हमला हुआ था जिसमें 75 से ज्यादा जवान मारे गए थे।