पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की: सेनाओं के प्रमुख
नई दिल्ली। देश की तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने आज एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। नौसेना प्रमुख ने कहा कि 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान भारतीय सीमा में आए थे। पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। हमने उनके F-16 को मार गिराया। पाकिस्तान की कार्रवाई में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पहले पाकिस्तान ने कहा कि उसने 2 भारतीय पायलट पकड़े हैं, लेकिन बाद में वह अपने बयान से पलट गया और फिर कहने लगा कि उसने एक पायलट को पकड़ा है। पाकिस्तान ने भारतीय विमानों को मार गिराने का झूठा दावा किया है। जहां तक भारत द्वारा पाकिस्तान के F-16 को मार गिराने की बात है, तो हमारे पास इसके सबूत भी हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने कहा कि पाकिस्तान लगातार सीमा पर सीजफायर तोड़ रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा रहा है। तीनों सेनाओं ने कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर की गई कार्रवाई पूरी तरह सफल रही है, इसके सबूत सेना के पास हैं।
प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय कार्रवाई में गिराए गए पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ-16 के मलबे के टुकड़े भी मीडियाकर्मियों को दिखाए गए। गौरतलब है कि तीनों सेनाओं के प्रमुखों की ये प्रेसवार्ता गुरुवार शाम 5 बजे होनी थी, जिसे पूरे सबूतों के साथ शाम 7 बजे किया गया।