Breaking NewsNational

पाकिस्तानी गोलाबारी का भारत ने दिया मुँहतोड़ जवाब, 5 चौकियां की तबाह

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बालाकोट में एयरफोर्स के हमले के बाद भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। बुधवार रात जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की ओर से जमकर गोलाबारी होती रही। भारत ने जवाबी फायरिंग में पाक की 5 चौकियां तबाह की हैं। इस बीच पंजाब से लगती पश्चिमी सीमा पर हलचल तेज है। सियालकोट में पाकिस्तान सेना के टैंकों के मूवमेंट की खबरें है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सियालकोट सीमा पर हलचल तेज बताई जा रही है। ट्विटर पर #Sialkot सुबह-सुबह टॉप ट्रेंडस मे शुमार है। लोग तरह-तरह के अपुष्ट ट्वीट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक बालाकोट से बौखलाए पाकिस्तान ने सियालकोट सीमा पर टैंकों की तैनाती की है।

भारत की तरफ से मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट में की गई एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच जबरदस्त टेंशन है। इस बीच खबर आ रही है कि पाकिस्तान ने सियालकोट सेक्टर में एलओसी और इंटरनैशनल बॉर्डर पर टैंकों की तैनाती की है। भारतीय सेना पाकिस्तान के हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है।

Advertisements
Ad 13

भारतीय वायुसेना के सीमापार ऑपरेशन के बाद बौखलाए पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। जवाबी कार्रवाई में इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की 5 चौकियां ध्वस्त कर दी हैं। इस कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैनिक घायल हुए हैं। एक रक्षा अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की तकरीबन 5 चौकियों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना को आम नागरिकों के घरों से मोर्टार और मिसाइलें दागते देखा गया है।

वहीं राजौरी के जिला मैजिस्ट्रेट ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए बुधवार को नियंत्रण रेखा के 5 किमी के दायरे में आने वाले सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पांच पाकिस्तानी चौकियां ध्वस्त कीं। ताज़ा जानकारी के अनुसार कई पाकिस्तानी सैनिक भी हताहत हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button