Breaking NewsNationalWorld

पाकिस्तानी संसद में इमरान खान के खिलाफ लगे शेम-शेम के नारे

नई दिल्ली। मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान में स्थित आतंकवादी ठिकानों पर बमबारी करके पाकिस्तान को बता दिया है कि वह कमजोर नहीं है। साथ ही पुलवामा में हुए आतंकी हमलों का बदला भी ले लिया है जिसकी देश में लगातार मांग उठ रही थी। भारत की कार्रवाई से पड़ोसी देश बौखला गया है। उसने भारत को न केवल जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है बल्कि उसकी संसद में प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ शेम-शेम तक के नारे लगाए गए हैं।

पाकिस्तानी संसद में आज सांसदों की मौजूदगी भी कम रही। संसद के अंदर प्रधानमंत्री इमरान के खिलाफ शेम-शेम के नारे लगे और सभी ने कड़े शब्दों में भारत की इस कार्रवाई की निंदा की। विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, ‘जो आज मुल्क के साथ हुआ उसका मुझे दुख है। हमें तय करना होगा। पाकिस्तान को पता है कि अपनी रक्षा कैसे करनी है। पाकिस्तान एक जिम्मेदार मुल्क है। ओसामा के वक्त हम कुछ सीमाओं की वजह से चुप रहे। लेकिन अब हमें चुप नहीं रहना चाहिए।’

कुरैशी ने भारत को धमकी देते हुए कहा, ‘यह भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ की गई गंभीर कार्रवाई थी। यह नियंत्रण रेखा का उल्लंघन है और पाकिस्तान के पास जवाबी कार्रवाई करने और आत्मरक्षा करने का पूरा अधिकार है।’ इसी बीच कश्मीर मसले को लेकर ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉरपोरेशन (आईओसी) ने अबु धाबी में 1-2 मार्च को आपात बैठक बुलाई है। पहली बार इस बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को अतिथि के तौर पर बुलाया गया है।

पाकिस्तान में आईओसी की इस बैठक का बहिष्कार करने की मांग उठ रही है। पाकिस्तान स्वराज को अतिथि के तौर पर आमंत्रित करने से खफा है। आईओसी मुस्लिम राष्ट्रों का एक संगठन है जिसमें कुवैत, ईरान और अबु धाबी जैसे देश शामिल हैं। दूसरी तरफ सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हालात पर चर्चा करने के लिए महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया में खबरें आ रही हैं कि भारत सरकार ने घरेलू दबाव में आकर यह सांकेतिक हमला किया है।

इससे पहले पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) का उल्लंघन किया है। सेना की मीडिया शाखा अंतर-सेवा जन संपर्क (आईएसपीआर) के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर कहा था, ‘भारतीय वायुसेना के विमान मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button